ETV Bharat / jagte-raho

सोनीपत: युवक से कार और नकदी लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - सोनीपत कार लूट आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के फाजिलपुर में युवक से कार और नकदी लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरिद्वार स्नान करने जाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कार को लूटी थी. पुलिस ने तीनों से पूछताछ कर रही है.

tree accused arrested in car and cash loot case in fazilpur village sonipat
फजिलपुर गांव के पास युवक से कार और नकदी लूट मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:55 PM IST

सोनीपत: जिले के गांव फाजिलपुर के पास युवक को पिस्तौल दिखाकर कार, नकदी व मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को सदर थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खान कालोनी के नवीन व फाजिलपुर का मंदीप और योगेश उर्फ बच्ची के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है. उन्होंने हरिद्वार स्नान करने जाने के लिए कार लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही है.

दरअसल हनुमान नगर की गली नंबर तीन के रहने वाले दीपक ने 2 अक्तूबर को पुलिस को बताया था कि उसके दोस्त मनोज के पिता रेलवे पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी सेवानिवृत्ति पर फाजिलपुर के पास स्थित कैमय फार्म में पार्टी रखी गई थी. वो रात को पार्टी से करीब सवा दो बजे घर जाने को निकला था. तभी तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी कार, दस हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया था. जिसमें पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था.

मामले में एएसआई संजीव की टीम ने नवीन, मंदीप व योगेश उर्फ बच्ची को काबू किया है. उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरिद्वार स्नान करने जाना चाहते थे. इसी के चलते कार लूट ली थी. बाद में पुलिस की नाकाबंदी देखकर पकड़े जाने के भय से कार को खान कालोनी में खड़ा कर दिया था. पुलिस ने कार को खान कालोनी से व मोबाइल को आरोपियों से बरामद कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो अन्य वारदात में तो शामिल नहीं थे.

ये भी पढ़ें: अंबाला अनाज मंडी में आढ़ती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सोनीपत: जिले के गांव फाजिलपुर के पास युवक को पिस्तौल दिखाकर कार, नकदी व मोबाइल लूट के तीन आरोपियों को सदर थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खान कालोनी के नवीन व फाजिलपुर का मंदीप और योगेश उर्फ बच्ची के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है. उन्होंने हरिद्वार स्नान करने जाने के लिए कार लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कही है.

दरअसल हनुमान नगर की गली नंबर तीन के रहने वाले दीपक ने 2 अक्तूबर को पुलिस को बताया था कि उसके दोस्त मनोज के पिता रेलवे पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे. उनकी सेवानिवृत्ति पर फाजिलपुर के पास स्थित कैमय फार्म में पार्टी रखी गई थी. वो रात को पार्टी से करीब सवा दो बजे घर जाने को निकला था. तभी तीन युवकों ने पिस्तौल दिखाकर उसकी कार, दस हजार रुपये व मोबाइल लूट लिया था. जिसमें पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज किया था.

मामले में एएसआई संजीव की टीम ने नवीन, मंदीप व योगेश उर्फ बच्ची को काबू किया है. उन्हें एक दिन के रिमांड पर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो हरिद्वार स्नान करने जाना चाहते थे. इसी के चलते कार लूट ली थी. बाद में पुलिस की नाकाबंदी देखकर पकड़े जाने के भय से कार को खान कालोनी में खड़ा कर दिया था. पुलिस ने कार को खान कालोनी से व मोबाइल को आरोपियों से बरामद कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो अन्य वारदात में तो शामिल नहीं थे.

ये भी पढ़ें: अंबाला अनाज मंडी में आढ़ती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.