ETV Bharat / jagte-raho

चोरों के हौसले बुलंद, डीएसपी ऑफिस के पास लगे एटीएम से उड़ाए लाखों रुपये - एटीएम को निशाना बनाया

पलवल के होडल में डीएसपी ऑफिस से कुछ कदमों की दूरी पर लगे एक एटीएम से चोरों ने 11 लाख रुपये उड़ा दिए. ये चोरी एटीएम को काटकर की गई.

गैस कटर से ATM काट 11 लाख रुपये चुरा ले गए चोर
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 10:26 PM IST

पलवल: हरियाणा में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार चोरों ने होडल के पुन्हाना चौक पर लगे एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया है. बैंक कर्मी ने बताया कि चोर 11 लाख रुपये चुराकर ले गए हैं. चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मारने के बाद एटीएम को गैस कटर से काट दिया और नकदी को लेकर फरार हो गए.

देखें वीडियो: गैस कटर से ATM काट 11 लाख रुपये चुरा ले गए चोर

बता दें कि पुन्हाना चौक से कुछ कदमों की दूरी पर डीएसपी ऑफिस भी है. चोरों ने एटीएम से नकदी चुरा कर पुलिस को चुनौती दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम जांच में जुट गई है. आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों का पता चल सके.

पलवल: हरियाणा में चोरी की वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार चोरों ने होडल के पुन्हाना चौक पर लगे एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया है. बैंक कर्मी ने बताया कि चोर 11 लाख रुपये चुराकर ले गए हैं. चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे मारने के बाद एटीएम को गैस कटर से काट दिया और नकदी को लेकर फरार हो गए.

देखें वीडियो: गैस कटर से ATM काट 11 लाख रुपये चुरा ले गए चोर

बता दें कि पुन्हाना चौक से कुछ कदमों की दूरी पर डीएसपी ऑफिस भी है. चोरों ने एटीएम से नकदी चुरा कर पुलिस को चुनौती दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम जांच में जुट गई है. आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों का पता चल सके.

Intro:होडल पुन्हाना चौक पर सीएसपी ऑफिस की नाक के नीचे लगे स्टेट बैंक के एटीएम को चोरो ने देर रात अपना निशाना बना लिया है करीब 11 लाख एक हजार रूपए लेकर फरार पुलिस जाँच में जुटी है और बेंका अधियकारी मौके पर मौजूद Body:वीओ --- हमारे हरियाणा में पुलिस के लिए एक कहावत है की पुलिस सुस्त तो चोर चुस्त जी हां कुछ तो एटीएम कम्पनियो की लापरवाही और रही सही कसर पुलिस पूरी कर देती है पुलिस कहती है की हम रात को गस्त करते है अरे जनाब अगर पुलिस गस्त करती है तो चोर कैसे बड़ी आसानी से ऐसी बड़ी घटना को कैसे अंजाम देकर फरार हो जाती है जी हां आपको बता दे होडल पुन्हाना चौक पर स्टेट बैंक का एटीएम लगा हुआ है और वही चन्द दुरी पर डीएसपी ऑफिस भी है लेकिन फिर भी चोरो ने एटीएम में अंदर गए और पहले सीसीटीवी पर काला स्प्रे किया और गैस कटर से एटीएम को काटकर 11 लाख एक हजार रूपए लेकर चोर पुलिस को एक चुनौती देकर फरार हो गए वही एटीएम कम्पनी के अधिकारी तपेराम ठाकुर ट्रांसजेक्सन टेक्नोलॉजी ने 11 लाख एक हजार रूपए चोरी होने की पुस्टि की है
बाइट ---तपेराम ठाकुर कैडिनेटर फ़ाइल ---2 में
वीओ --- वही होडल डीएसपी ने बताया बताया की बैंक अधिकारियो द्वारा पुस्टि की गई है की एटीएम में 11 लाख एक हजार बकाया थे जिन्हे चोर ले गए है और हमने टीम गठित कर दी गई है ोे आसपास के सीसीटीवी खगाले जा रहे है जल्द ही चोरो को गिरफ्तार किया जाएगा
बाइट --विवेक चौधरी डीएसपी Conclusion:एंकर --- होडल पुन्हाना चौक पर सीएसपी ऑफिस की नाक के नीचे लगे स्टेट बैंक के एटीएम को चोरो ने देर रात अपना निशाना बना लिया है करीब 11 लाख एक हजार रूपए लेकर फरार पुलिस जाँच में जुटी है और बेंका अधियकारी मौके पर मौजूद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.