कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में चोरों के हैसले बुलंद हैं. आए दिन चोरी की कोई ना कोई घटना सामने आ रही है. जिले में चोरों के बढ़ते हौसले जहां कानून व्यवस्था पर भारी पड़ रहे हैं. वहीं आमजन में भी दहशत का माहौल है. ताजा मामला कुरुक्षेत्र के मोहन नगर स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का है. जहां चोरों ने पीएनबी के सहयोगी बैंक की छत काटकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
फिलहाल चोर क्या ले गए और बैंक को क्या नुकसान हुआ है. ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा., लेकिन चोरों ने जिस अंदाज में चोरी छत काटकर वारदात को अंजाम दिया है. उससे ऐसा लगता है कि उनका इरादा बड़ा था. वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना सिटी थानेसर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: ग्राम सचिव परीक्षा में नकल करवाने के आरोपी भेजे गए जेल, बाकी 17 साथियों की तलाश जारी
इस संबंध में बैंक मैनेजर पीडी गोयल ने बताया कि प्रतिदिन की तरह जैसे ही वो बैंक पहुंचे. तो स्टाफ ने उन्हें छत कटी हुई होने की सूचना दी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चोरों ने छत को दो जगहों से काटा है. जिसमें से एक सुराख आर पार है. बैंक मैनेजर ने कहा कि देखने से ऐसा लगता है कि इस चोर कुछ ज्यादा नुकसान नहीं कर पाए हैं. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज समेत हर पहलू की जांच कर रही है.