ETV Bharat / jagte-raho

गोहाना: आवली गांव में युवक की संदिग्ध मौत, गांव के युवकों पर हत्या का आरोप - गोहाना क्राइम न्यूज

गोहाना के आवली गांव में एक युवक रविंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने गांव के चार युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

suspected death of young man in awali village gohana
suspected death of young man in awali village gohana
author img

By

Published : May 17, 2020, 11:42 AM IST

गोहाना: आवली गांव में एक युवक रविंद्र की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि गांव के ही चार युवकों ने रविंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसे सड़क हादसा दिखाने के लिए डंपर के नीचे फेंक दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि रविंद्र और उसकी बहन का पति राजीव घर में बैठे थे. इसी दौरान बाइक पर गांव का एक युवक नीटू उसके पास आया और उसे जरूरी काम से बाहर चलने को कहा. परिजनों ने बताया कि हमने उसे बाहर जाने से मना किर दिया क्योंकि कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था. इसकी रिपोर्ट थाने में भी दी गई थी. परिजनों के मना करने पर नीटू ने कहा कि वह खेतों की तरफ जा रहा है. 10 मिनट में वापस आ जाएंगा. इसके बाद बाइक पर बैठकर रविंद्र, नीटू और उसके साथियों के साथ चला गया. देर रात तक रविंद्र वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने बताया कि सुबह नीटू के मोबाइल से फोन आया कि रविंद्र का एक्सीडेंट हो गया है. वह घायल हालत में घुमाना रोड पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर घायल रविंद्र को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए. जहां उसे डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गोहाना सदर एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि रोहतक पीजीआई से सूचना मिली थी कि आवली गांव में मारपीट से एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए.

एसएचओ मोहनलाल ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर रविंद्र के साथ मारपीट कर उसे डंपर के नीचे फेंकने का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर चारों युवकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गलत मूवमेंट पास बनवाकर कैब और बस से प्रवासियों को ले जा रहे थे, मामला दर्ज

गोहाना: आवली गांव में एक युवक रविंद्र की संदिग्ध मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि गांव के ही चार युवकों ने रविंद्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसे सड़क हादसा दिखाने के लिए डंपर के नीचे फेंक दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चारों युवकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि रविंद्र और उसकी बहन का पति राजीव घर में बैठे थे. इसी दौरान बाइक पर गांव का एक युवक नीटू उसके पास आया और उसे जरूरी काम से बाहर चलने को कहा. परिजनों ने बताया कि हमने उसे बाहर जाने से मना किर दिया क्योंकि कुछ दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हो चुका था. इसकी रिपोर्ट थाने में भी दी गई थी. परिजनों के मना करने पर नीटू ने कहा कि वह खेतों की तरफ जा रहा है. 10 मिनट में वापस आ जाएंगा. इसके बाद बाइक पर बैठकर रविंद्र, नीटू और उसके साथियों के साथ चला गया. देर रात तक रविंद्र वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने बताया कि सुबह नीटू के मोबाइल से फोन आया कि रविंद्र का एक्सीडेंट हो गया है. वह घायल हालत में घुमाना रोड पर पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर घायल रविंद्र को प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए. जहां उसे डॉक्टरों ने पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गोहाना सदर एसएचओ मोहन लाल ने बताया कि रोहतक पीजीआई से सूचना मिली थी कि आवली गांव में मारपीट से एक युवक की मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए.

एसएचओ मोहनलाल ने बताया कि परिजनों ने गांव के ही चार युवकों पर रविंद्र के साथ मारपीट कर उसे डंपर के नीचे फेंकने का मामला दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के बयान पर चारों युवकों के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गलत मूवमेंट पास बनवाकर कैब और बस से प्रवासियों को ले जा रहे थे, मामला दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.