सिरसा: सिरसा शहर के फ्रेंडस कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थितियों में सगे भाई-बहन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है. अभी तक दोनों के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतकों में 38 वर्षीय अनीता व 35 वर्षीय उसका भाई प्रदीप शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लेने के बाद परिजनों से पूछताछ कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में पहुंचाया.
नौकरी नहीं मिलने से तनाव में थे दोनों
मृतक भाई बहन के पिता ओमप्रकाश ने बताया कि बेटी अनीता व भाई प्रदीप रात को खाना खाने के बाद रोजाना की भांति अलग-अलग कमरों में सो गए. सुबह जब उनका लड़का उनके पास आया और पेट में जलन की बात करने लगा तो उन्होंने आसपड़ोस में लोगो को आवाज लगाई और उसे अस्पताल भिजवाया. वही उनकी लड़की कमरे में बेहोशी की हालत में मिली उसे भी हस्पताल लेकर गए. जहा दोनों को मृत घोषित किया.
इसे भी पढ़ें: भिवानी: दुकान के अंदर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों बच्चों की माता कि मृत्यु लगभग 6 महीने पहले हुई थी. इसी के चलते दोनों भाई बहन मानसिक परेशानी में रहने लगे थे. वही उन्होंने बताया कि दोनों भाई बहन नौकरी न मिलने की वजह से भी काफी तनाव में थे. वहीं जांच अधिकारी एएसआई भूपिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे कारणों पता चल पाएगा.