सोनीपत: भठगांव गांव के पास एक महिला और छह माह के मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दिल्ली के गांव कटेवड़ा का रहने वाला पवन उर्फ पंडित है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया है. बताया जा रहा है कि पवन के भतीजे ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके लिए वो मृतक महिला को दोषी मानता था.
बताया जा रहा है कि 25 सितंबर को बहादुरगढ़ के सेक्टर-9A की रहने वाली रेनू अपने छह माह के बच्चे जतिन को लेकर सहेली मीनू और दिल्ली के कटेवड़ा गांव निवासी पवन के साथ कैब में करनाल गई थी. कैब को दिल्ली का लाडपुर का रहने वाला नीरज चला रहा था. पवन के कहने पर ही रेनू और उसकी सहेली भठगांव गांव गई थी.
जहां भठगांव गांव निवासी रवींद्र उर्फ भोलू ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर रेनू और उसकी सहेली पर ताबड़तोड़ गोली चला दी थी. जिसमें रेनू और उसकी सहले और छह माह का जतिन घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां जतिन और मीनू की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती
पुलिस ने मामले में आरोपी रवींद्र को बागपत से गिरफ्तार किया था. जिसने बताया कि मीनू उसके ममेरे भाई प्रवीन पर दबाव बनाकर पैसे ऐंठते थी. जिससे चलते उसने आत्महत्या कर ली थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ पंडित को भी पकड़ लिया है. पवन ही रेनू और उसकी सहेली को भठगांव लेकर आया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पवन उर्फ पंडित को पकड़ लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.