ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: एक किलो डोडापोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - नशा तस्कर गिरफ्तार कैथल न्यूज

कैथल पुलिस ने नशा तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 1.9 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

smuggler arrested with one kg 900 gram drugs in kaithal
एक किलो 900 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 10:33 PM IST

कैथल: एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर जिले में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव शादीपुर-मलिकपुर के बीच स्थित श्मशान घाट के पास पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर लिया. पुलिस ने इस तस्कर के कब्जे से 1.9 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया.

इस दौरान आरोपी फरार होने की भी कोशिश की. इसी कोशिश में आरोपी ने मोटरसाइकिल से पुलिस को सीधी टक्कर मार दी. जिससे एक पुलिस कर्मचारी के हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया.

वहीं तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मलिकपुर साइड से बाइक पर आए संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का संकेत किया. जिसने पुलिस को देखकर मौके से फरार होने के लिए पुलिसकर्मी को अपनी बाइक से सीधी टक्कर मारी. जिस कारण एक पुलिस कर्मचारी के हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर आ गया, लेकिन पुलिस द्वारा बहादुरी व साहस का परिचय देकर संदिग्ध को काबू कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान संदिग्ध की पहचान जोगा सिंह निवासी मलिकपुर के रुप में हुई है. जिसके कब्जे से जांच के दौरान एक पॉलिथिन में एक किलो 900 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी महमूदपुर प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह द्वारा आरोपी को भा.द.स व एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव की जनसभाओं में जमकर टूट रहे नियम, उपायुक्त को शिकायत का इंतजार

कैथल: एसपी शशांक कुमार सावन के आदेश पर जिले में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत गांव शादीपुर-मलिकपुर के बीच स्थित श्मशान घाट के पास पुलिस ने एक नशा तस्कर को काबू कर लिया. पुलिस ने इस तस्कर के कब्जे से 1.9 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद किया.

इस दौरान आरोपी फरार होने की भी कोशिश की. इसी कोशिश में आरोपी ने मोटरसाइकिल से पुलिस को सीधी टक्कर मार दी. जिससे एक पुलिस कर्मचारी के हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया.

वहीं तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से एक दिन की पुलिस रिमांड हासिल किया है.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मलिकपुर साइड से बाइक पर आए संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का संकेत किया. जिसने पुलिस को देखकर मौके से फरार होने के लिए पुलिसकर्मी को अपनी बाइक से सीधी टक्कर मारी. जिस कारण एक पुलिस कर्मचारी के हाथ की अंगुली में फ्रैक्चर आ गया, लेकिन पुलिस द्वारा बहादुरी व साहस का परिचय देकर संदिग्ध को काबू कर लिया गया.

पूछताछ के दौरान संदिग्ध की पहचान जोगा सिंह निवासी मलिकपुर के रुप में हुई है. जिसके कब्जे से जांच के दौरान एक पॉलिथिन में एक किलो 900 ग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ. जिसके बाद मौके पर पहुंचे चौकी महमूदपुर प्रभारी एएसआई राजबीर सिंह द्वारा आरोपी को भा.द.स व एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें: बरोदा उपचुनाव की जनसभाओं में जमकर टूट रहे नियम, उपायुक्त को शिकायत का इंतजार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.