चरखी दादरी: शहर के दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल में छापा मार कर एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो युवती, दो युवक और एक होटल के नौकर को भी गिरफ्तार किया है. इन सभी पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप है. महिला थाना पुलिस ने होटल की महिला मैनेजर सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि होटल रिद्धि-सिद्धि में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित की और एक पुलिसकर्मी को फर्जी ग्राहक बना कर होटल में भेजा. काउंटर पर बैठे नौकर से पांच सौ रुपये में सौदा तय होने के बाद इशारा मिलते ही पुलिस ने होटल पर छापेमारी कर दी. छापेमारी के दो कमरों से दो युवतियां व दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले.
ये भी पढ़ें:पुलिस हत्या केस: बिना हथियारों के गश्त कर रहे थे एसपीओ कप्तान और सिपाही रविंद्र सिंह
पुलिस के अनुसार देह व्यापार के आरोप में पकड़ी गई युवतियां यूपी की रहने वाली हैं. जबकि होटल से पकड़े गए दोनों युवक दादरी शहर के चंपापुरी निवासी हैं. युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें होटल में देहव्यापार के लिए बुलाया गया था.
डीएसपी रामसिंह बिश्रोई ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमार कार्रवाई करते हुए राकेश, अजय, होटल नौकर सुमित और दोनों युवतियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही होटल की महिला मैनेजर के खिलाफ भी देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि फरार होटल संचालिका की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.