यमुनानगर: जिले में आए दिन चोरी डकैती लूटपाट जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही है. अपराधी आए दिन कोई ना कोई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के प्रताप नगर बस स्टैंड का है. जहां से एक दुकान में लाखों रुपये के सामान की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद दुकान मालिक ने पुलिस को सूचित किया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गुप्ता कम्युनिकेशन नाम की एक दुकान को देर रात एक चोर ने निशाना बनाया और दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान ले उड़ा, लेकिन शायद चोर को ये मालूम नहीं था कि ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो रही है. चोर बड़े ही इत्मीनान से इस वारदात को अंजाम देते हुए फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: झज्जर: 500 ट्रैक्टर्स पर दिल्ली के लिए रवाना हुए करीब 1500 किसान
दुकान मालिक अमन गुप्ता ने बताया कि दुकान में उसे चोरी तब पता चला. जब सुबह अखबार देने वाला उसकी दुकान के बाहर पहुंचा और उसने बताया कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है. जिसके बाद उसने मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचित किया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस ने इस घटना का सीसीटीवी क्लिप भी ले ली है.