नूंह: जिले के पिनगवां थाना के गांव नसीरपूरी में जमीन दिलाने के बहाने एक व्यापारी चरण सिंह से बदमाशों ने 12 लाख लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित ने एनआईटी फरीदाबाद में मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
आरोपी ने जान पहचान बनाकर दिया वारदात को अंजाम
थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि पीड़ित की ईंट भट्टों की कुछ जमीन पुन्हाना के बढ़ा गांव के पास है. जिसकी वजह से वह पुन्हाना आता रहता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक आरोपी आशु से हो गई. पुलिस ने बताया कि जान पहचान होने के बाद पीड़ित ने आशु से पुन्हाना के पास रोड पर जमीन लेने की बात की. 29 अक्टूबर को आरोपी ने जमीन की खरीददारी करने के लिए चरण सिंह से रुपये लाने को कहा. जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 12 लाख रुपये लेकर अपने तीन साथियों के साथ हथीन आया. पीड़ित हथीन से आशु को अपने साथ बैठाकर शिकरवा गांव आया.
इसे भी पढ़े:गुरुग्राम में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, गन पॉइंट पर की थी ढाई लाख की लूट
पुलिस ने बताया कि वहां से चरण सिंह ने एक और आरोपी को बैठाया. जिसके बाद आरोपी उन्हें पिनगवां के नसीरपूरी गांव के पास ले गए. पुलिस ने बताया कि जैसे ही नसीरपूरी गांव के पास वो लोग पहुंचे तभी अचानक बिना नम्बर प्लेट की बोलेरो गाड़ी पास आकर रुकी और उसमें से करीब चार बदमाश नीचे उतरे और उन लोगों के कनपट्टी पर देशी कट्टा सटा दिया और गाड़ी में रखे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गये.
थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच सीआईए कर रही है. मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.