नूंह: राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग में कार्यरत एक स्टॉफ नर्स से बाइक पर सवार दो लोगों ने जबरदस्ती उसका मोबाइल फोन छीन कर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्टॉफ नर्स ने मामले की सूचना सदर थाने में दी है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अज्ञात दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल पीड़िता सुधा निवासी चरखी दादरी अपने एक दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार होकर तावड़ू-नूंह मार्ग पर अरावली पहाड़ से नीचे की तरफ आ रही थी. जैसे ही उनकी स्कूटी ढलान पर आई और स्कूटी की रफ्तार धीमी हुई. तभी वहां पर काले रंग की बाइक पर सवार दो लोग उनके पास आए और सुधा का मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए.
गनीमत रही कि चलती स्कूटी से मोबाइल फोन छीने जाने के बाद भी स्कूटी अनियंत्रित नहीं हुई. वरना स्टाफ नर्स कई फीट गहरी खाई में गिर सकती थी. जिससे उसकी जान भी जा सकती थी.
जब इस बारे में सदर थाना एसएचओ सतीश कुमार से बात की गई. तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिल चुकी है. जल्द ही मामले की उचित कार्रवाई कर अज्ञात आरोपियों को का पता लगा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सोहना में बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े पार्षद पति के ऑफिस में चलाई गोली