ETV Bharat / jagte-raho

पुलिसकर्मी के बेटे ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, हॉस्पिटल ले जाते हुए मौत - पुलिसकर्मी बेटा आत्महत्या कैथल

कैथल में एक पुलिसकर्मी के 14 साल के बेटे ने अपने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली. मृतक किशोर दसवीं कक्षा का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.

policeman son commits suicide in kaithal
पुलिसकर्मी के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:28 PM IST

कैथल: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल कैथल पुलिस लाइन क्वार्टर में रह रहे पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह के 14 साल के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली लगने के बाद जब उसको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि लड़के के माता-पिता किसी काम से अंबाला गए हुए थे. वहीं उसके पिता जसवंत कैथल पुलिस में तैनात हैं. मृतक दसवीं में पढ़ने वाला एक 14 साल का किशोर है.

डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि किशोर ने खुद को गोली मारी है या बाई चांस इसको गोली लगी है, लेकिन जिस समय को गोली लगी है. वो घर पर अकेला ही था. जो भी जांच में सामने आएगा. उसी के आधार पर ही कुछ कहना संभव है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की जेलों में सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के कैदी, 80 प्रतिशत पढ़े लिखे

कैथल: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दरअसल कैथल पुलिस लाइन क्वार्टर में रह रहे पुलिस कर्मचारी जसवंत सिंह के 14 साल के बेटे ने पिता के लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गोली लगने के बाद जब उसको अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

मौके पर पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि लड़के के माता-पिता किसी काम से अंबाला गए हुए थे. वहीं उसके पिता जसवंत कैथल पुलिस में तैनात हैं. मृतक दसवीं में पढ़ने वाला एक 14 साल का किशोर है.

डीएसपी दिलीप कुमार ने कहा कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि किशोर ने खुद को गोली मारी है या बाई चांस इसको गोली लगी है, लेकिन जिस समय को गोली लगी है. वो घर पर अकेला ही था. जो भी जांच में सामने आएगा. उसी के आधार पर ही कुछ कहना संभव है. शव को पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक हॉस्पिटल में लाया गया है और जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा की जेलों में सबसे ज्यादा दूसरे राज्यों के कैदी, 80 प्रतिशत पढ़े लिखे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.