यमुनानगर: जिले में एक हाइटेक ब्यूटी पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ब्यूटी पार्लर पर छापा मार कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
सीआईए के साथ पुलिस ने की रेड
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यमुनानगर में एक ब्यूटी पार्लर की आड़ में डर्टी गेम चल रहा है. जिसके बाद पुलिस और सीआईए की टीम ने संयुक्त रूप से रेड कर दी. उन्होंने बताया कि रेड से पहले ब्यूटी पार्लर को चारों तरफ से घेर लिया गया था और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई थी.
देह व्यापार के तहत केस दर्ज
यमुनानगर पुलिस ने शनिवार को मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने शहर के मधुर रोड पर एक्ट्रेक्शन नाम के सैलून पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां 4 युवतियों और 2 युवकों को काबू किया. पकड़े गए युवक व युवतियां आपत्तिजनक हालत में थे.