गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 23 मार्केट में बिना अनुमति के स्पा सेंटर खोलने पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से स्पा संचालिका समेत तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में महिलाओं को जमानत पर रिहा कर दिया गया.
दरअसल शनिवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 23 मार्केट 23 में बिना अनुमति स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. जिसके बाद एसआई हरिकिशन के नेतृत्व में पुलिस की टीम जब 'द स्टार लुक' स्पा में पहुंची, तो स्पा सेंटर खुला हुआ मिला. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा संचालिका निवासी दिल्ली समालखा सहित दो महिलाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में बहन के ससुराल वालों ने भाई पर किया जानलेवा हमला
मामले के बारे में बताते हुए पालम विहार थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि बाद में महिलाओं को हिदायत देकर जमानत दे दी गई.