नूंह: एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस विंग ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की पांच बाइक भी बरामद की है. पकड़े गए दोनों आरोपी नगीना थाना क्षेत्र के अटेरना गांव के रहने वाले हैं.
जाल बिछाकर पुलिस ने चोरों को किया काबू
पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध किसी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए निकले हैं. पुलिस ने जाल बिछाकर संदिग्धों का इंतजार करती रही. कुछ समय बाद बाइक पर सवार होकर दो लोग आए. जिनसे पुलिस ने पूछताछ कर दबोच लिया.
मामले के बारे में बताते हुए एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों चोर नगीना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अटेरना गांव से संबंध रखते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी पिछले तीन सालों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों को अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है.
इसे भी पढ़ें: कैथल: चोरों ने 90 हजार और तीन लाख के गहनों पर किया हाथ साफ, मामला दर्ज
एएसआई ने कहा कि जब से एसपी संगीता कालिया के दिशा निर्देश पर एवीटी स्टाफ का गठन किया गया है. तब से वाहन चोरी और चेन स्नैचिंग इत्यादि की वारदातों में कमी आई है. एवीटी स्टाफ के मुताबिक अब तक चोरी की करीब 70 बाइक बरामद की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें:सोनीपत: पुलिस चौकी के सामने से ही चोर उठा ले गए 27 लाख रुपयों से भरा एटीएम