ETV Bharat / jagte-raho

कुरुक्षेत्रः थीम पार्क में जेबकतरों ने किया हाथ साफ तो लोगों ने पकड़कर कर दी धुनाई - कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में पशु मेले का आयोजन

कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में सभी पशु पालक पशु प्रदर्शनी देखने में व्यस्त थे तभी मेले में घूम रहे दो जेबकतरों ने पशु पालकों की जेब से पांच हजार रुपये चुरा लिए. उनमें से एक जेब कतरे को पकड़कर लोगों ने पीट दिया लेकिन वो भी मौका पाकर फरार होने में कामयाब रहा.

pickpockets stole five thousand rupees at animal fair in kurukshetra
कुरुक्षेत्र पशु मेले में जेबकतरों ने पशुपालकों की जेब से पांच हजार रुपये उड़ाए
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 11:04 PM IST

कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में जब सभी पशु पालक प्रदर्शनी देखने में व्यस्त थे, तभी मेले में घुम रहे जेबकतरे पशु पालकों की जेब खाली करने में मशगुल थे. वहीं एक जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया.

दो पशु पालकों को बना चुके निशाना
मेले में घूम रहे दो जेबकतरों ने दो पशु पालकों की जेब पर हाथ साफ कर दिया था. जब तीसरे पशुपालक को यह चोर निशाना बनाने की फिराक में थे, तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

कुरुक्षेत्र पशु मेले में जेबकतरों ने पशुपालकों की जेब से पांच हजार रुपये उड़ाए

इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी, कुंडी लगाकर किया जा रहा है मार्बल की कटाई का काम

लोगों ने जब इस बात को लेकर शोर मचाना शुरू किया तो एक जेबकतरा तुरंत भागने में कामयाब हो गया और दूसरा जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया. मेले में आए पशुपालक जसबीर ने बताया कि उसकी जेब से जेबकतरों ने पर्स निकाल लिया. उसने बताया कि पर्स में लगभग पांच हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात थे.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में फिर हुई ATM में लूट, 65 हजार लेकर फरार हुए अज्ञात बदमाश

कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में जब सभी पशु पालक प्रदर्शनी देखने में व्यस्त थे, तभी मेले में घुम रहे जेबकतरे पशु पालकों की जेब खाली करने में मशगुल थे. वहीं एक जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया.

दो पशु पालकों को बना चुके निशाना
मेले में घूम रहे दो जेबकतरों ने दो पशु पालकों की जेब पर हाथ साफ कर दिया था. जब तीसरे पशुपालक को यह चोर निशाना बनाने की फिराक में थे, तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.

कुरुक्षेत्र पशु मेले में जेबकतरों ने पशुपालकों की जेब से पांच हजार रुपये उड़ाए

इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी, कुंडी लगाकर किया जा रहा है मार्बल की कटाई का काम

लोगों ने जब इस बात को लेकर शोर मचाना शुरू किया तो एक जेबकतरा तुरंत भागने में कामयाब हो गया और दूसरा जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया. मेले में आए पशुपालक जसबीर ने बताया कि उसकी जेब से जेबकतरों ने पर्स निकाल लिया. उसने बताया कि पर्स में लगभग पांच हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात थे.

इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में फिर हुई ATM में लूट, 65 हजार लेकर फरार हुए अज्ञात बदमाश

Intro:कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में जब सभी पशु पालक पशु प्रदर्शनी देखने में व्यस्त थे तभी मेले में घूम रहे दो जेबकतरों ने दो पशु पालको की जेब पर हाथ साफ कर दिया जब तीसरे पशुपालक को यह चोर निशाना बनाने की फिराक में थे तो वहां खड़े कुछ लोगों ने इन को रंगे हाथ पकड़ लिया और फिर जेब कतरों की जमकर धुनाई कर डाली लोगों के शोर मचाने पर एक जेब कतरा तुरंत भागने में कामयाब हो गया और दूसरे जेब कतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया।
मेले में आए पशुपालक जसवीर की जेब इन जेब कतरो ने पर्स निकाल लिया पर्स में लगभग ₹5000 नगद थे और कुछ जरूरी कागजात थे पशुपालक जसबीर ने कैमरे के सामने आकर कुछ भी बोलने से मना कर दिया।


Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.