कुरुक्षेत्र: थीम पार्क में चल रहे पशु मेले में जब सभी पशु पालक प्रदर्शनी देखने में व्यस्त थे, तभी मेले में घुम रहे जेबकतरे पशु पालकों की जेब खाली करने में मशगुल थे. वहीं एक जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया.
दो पशु पालकों को बना चुके निशाना
मेले में घूम रहे दो जेबकतरों ने दो पशु पालकों की जेब पर हाथ साफ कर दिया था. जब तीसरे पशुपालक को यह चोर निशाना बनाने की फिराक में थे, तभी वहां खड़े कुछ लोगों ने इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें: फतेहाबाद में बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी, कुंडी लगाकर किया जा रहा है मार्बल की कटाई का काम
लोगों ने जब इस बात को लेकर शोर मचाना शुरू किया तो एक जेबकतरा तुरंत भागने में कामयाब हो गया और दूसरा जेबकतरा लोगों की पिटाई के दौरान भीड़ के चंगुल से निकल कर फरार हो गया. मेले में आए पशुपालक जसबीर ने बताया कि उसकी जेब से जेबकतरों ने पर्स निकाल लिया. उसने बताया कि पर्स में लगभग पांच हजार रुपये नकद और जरूरी कागजात थे.
इसे भी पढ़ें: गुरुग्राम में फिर हुई ATM में लूट, 65 हजार लेकर फरार हुए अज्ञात बदमाश