सोनीपत: जिले के नाथूपुर गांव के पास अवैध रूप से शराब की फैक्ट्री चलाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को काबू किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान पानीपत के बलजीत के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को एक दिन के रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि पुलिस ने कुंडली में 6 सितंबर 2019 को शराब की अवैध फैक्ट्री पकड़ी थी. उसी मामले में इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
सीआईए-2 के अनुसार 6 सितंबर 2019 को तत्कालीन डीएसपी हरेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि कुंडली के नाथूपुर में अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. सूचना पर कुंडली पुलिस व आबकारी विभाग की टीम के साथ डीएसपी ने छापामारी की थी. जहां पुलिस को मौके पर अवैध शराब की 1420 पेटी, दस हजार से ज्यादा ढक्कन, नकली लेबल व खाली बोतल मिली थी.
इस मामले में पुलिस ने मौके से मेरठ के रहने वाले आरोपी मुमताज को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया था. आरोपी ने वहां अवैध शराब तैयार करने की जानकारी दी थी. बाद में फैक्ट्री के संचालक फिरोज (बारोटा), हिस्सेदार व सप्लाई करने वाले फिरोज (छपरौली, उत्तर प्रदेश), अमजद खान (बारोटा), साहिल (नाहरी) को भी गिरफ्तार कर लिया था. अब उसी मामले में फैक्ट्री चलवाने के आरोपी बलजीत को भी पुलिस ने काबू कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पलवल: दीघौट गांव से व्यक्ति के अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली