पलवल: जिले में परचून विक्रेता से गन प्वाइंट 76 हजार रुपये की लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर यूपी पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.
पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर दिया था वारदात को अंजाम
पुलिस पूछताछ में आरोपी बलराम ने बताया कि दो फरवरी के दिन उसने अपने चार-पांच अन्य साथियों के साथ पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर स्थित कालीचरण किराना स्टोर संचालक से गन प्वाइंट पर लूटपाट को अंजाम दिया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी बलराम ने बताया कि 13 फरवरी को यूपी के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक में व्यक्ति रुपये जमा कराने जा रहा था. तभी उसने लगभग 50 हजार रुपये से भरा एक थैला लूटा था. इस मामले में यूपी पुलिस ने उसपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें: रंजीत मर्डर केस: आरोपी सबदिल की याचिका को CBI कोर्ट ने किया स्वीकार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया कि 24 फरवरी को उन्हें मुखबिर से एक सूचना मिली. जिसमें उसने बताया कि दो फरवरी की सुबह परचून थोक विक्रेता से गन प्वाइंट पर हजारों रुपये की नकदी लूटने वाला एक आरोपी पलवल में मौजूद है. देवेंद्र मान ने बताया कि सूचना मिलते हीं किठवाड़ी पुल चौकी इंचार्ज सुरेंद्र के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सके.