पानीपत: जिला पुलिस की सीआईए 1 की टीम ने चरस बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान रबिना बिस्टा के रूप में हुई है. आरोपी महिला नेपाल की रहने वाली है.
दरअसल पानीपत पुलिस की सीआईए टीम ने गश्त के दौरान जीटी रोड बाबरपुर पुल के नीचे से गुप्त सूचना पर एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रबिना बिस्टा के रूप में हुई है. महिला नेपाल के मुस्तांग की रहने वाली है.
जब पुलिस ने महिला की जांच की. तो उसके पास से 1 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वो इसे कुल्लू से लेकर आई है और इसे लेकर चित्तौड़गढ़ जा रही थी.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी महिला को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. जहां न्यायालय ने महिला को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.