करनाल: असंध इस समय लुटेरों और चोरों के निशाने पर है. कभी अनाज मंडी में व्यापारियों की दुकान में घुसकर लूट, तो कभी रात के अंधेरे में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी. अब जो वारदात सामने आई है. उसके बाद व्यापारी वर्ग डर गया है.
अब करनाल के असंध के मेन बाजार में चोरों ने मोबाइल की दुकान को निशाना बनाया है. चोर मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये के मोबाइल चोरी करके फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आश्चर्य की बात ये है कि पुलिस थाने से महज 20 कदम की दूरी पर ही ये दुकान स्थित है. पुलिस की इस लापरवाही के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों ने बाजार बंद कर रोष प्रकट किया. दुकानदारों का कहना है कि जब थाने के पास की दुकान सुरक्षित नहीं है तो जो दुकानें काफी दूर हैं. उनकी सुरक्षा भगवान भरोसे है.
इस संबंध में एसएचओ असंध जगबीर ने कहा कि चोरी की वारदात के बाद असंध के व्यापारियों में काफी रोष था. जिसके बाद वो थाने पहुंच गए और साथ ही साथ पूरे बाजार को बंद करके अपना दुख जाहिर किया. वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: सीआईए-2 ने अवैध देसी कट्टे और एक जिंदा कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि चोर सारे मोबाइलों के डिब्बे पास की एक निर्माणधीन इमारत में फेंक कर मोबाइल लेकर चले गए. फिलहाल चोरों और लुटेरों को पकड़ने के पुलिस ने टीम तो गठित कर दी है पर व्यापारी गुस्से में हैं और चाहते हैं कि ऐसी चोरी की वारदातों पर लगाम लगे. देखना ये होगा कि पुलिस इनको कब तक गिरफ्तार कर पाती है.