अंबाला: अंबाला की सेंट्रल जेल से पहले भी कई बार मोबाइल और नशीले पदार्थ तलाशी के दौरान मिल चुके हैं.लेकिन इस बार सेंट्रल जेल के बाहर मोबाइल और नशीले पदार्थ मिलने का मामला सामने आया है.
दरअसल देर शाम बाइक सवार युवकों ने एक पैकेट में 3 मोबाइल फोन और 6 नशीले पदार्थ की पुड़िया को जेल के अंदर फेंका. जिसको जेल प्रशासन ने बरामद कर लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है.
मोटरसाइकिल सवार युवकों ने दिया वारदात को अंजाम
देर शाम को सेंट्रल जेल अंबाला के पास मोटर साइकिल सवार युवकों ने जेल की दीवार के पास एक पैकेट फेंका. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने देख लिया और उठा लिया. जिसके बारे में जेल उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई.
जब जेल प्रशासन ने यह पैकेट खोला तो उसमें से तीन मोबाइल फोन और 6 नशीले पदार्थ की बनाई गई पुड़िया बरामद हुई. जांच टीम ने फिलहाल इस मामले की शिकायत बलदेव नगर थाना पुलिस में दे दी है.
NDPS एक्ट और अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने किया मामला दर्ज
पैकेट को बरामद करने के बाद जेल प्रशासन ने इसकी सूचना बलदेव नगर थाने को दी. जिसके बाद अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: पलवल: प्रेम जाल में फंसा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज किया
इसके बारे में बलदेव नगर थाने के एसएचओ ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें इस मामले की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एसएचओ ने कहा कि इस काले रंग के पॉलिथीन में 3 एंड्राइड फोन और कुछ नशीला पदार्थ की पुड़िया निकली है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.