गुरुग्राम: बहादुरी के आगे बड़ी बड़ी ताकतें हार मान जाती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ गुरुग्राम के अशोक विहार फेस 3 इलाके में. जब दो हथियारबंद नकाबपोश बदमाश एक ज्वैलरी शॉप में घुसे और पिस्टल की नोंक पर ज्वेलर से पैसे और गहने की डिमांड करने लगे. लेकिन ज्वेलर ने बहादुरी दिखाई और बदमाश ज्वेलर की बहादुरी देख गिरते पड़ते भाग खड़े हुए. पूरी घटना ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
बीते मंगलवार की शाम करीब पौने पांच बजे गुरुग्राम के अशोक विहार में देव ज्वैलर्स की शॉप पर मास्क लगाए दो युवक आए. बदमाशों ने ज्वैलर से सोने की चैन बनवाने के लिए कहा. इतने में ही एक बदमाश ने पिस्टल निकाल ली और ज्वेलर को गनप्वाइंट पर लेकर गहने और पैसे मांगने लगा. लेकिन ज्वेलर ने हिम्मत दिखाई और शोर मचा दिया. ज्वेलर के शोर मचाते ही बदमाश भाग खड़े हुए. वहीं हड़बड़ी में एक बदमाश का मोबाइल दुकान में ही छूट गया.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आकर जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
वहीं इस मामले में एसीपी प्रीतपाल सिंह ने कहा कि जूलरी शॉप पर लगे सीसीटीवी कैमरो में बदमाशों का हुलिया साफ आ रहा है. जिस वजह से दोनों ही जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में मिला कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज