ETV Bharat / jagte-raho

रेवाड़ी में होमगार्ड जवान की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच - रेवाड़ी होमगार्ड हत्या न्यूज

रेवाड़ी में बदमाशों ने एक होमगार्ड को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants murdered Home guards in Rewari
रेवाड़ी में बदमाशों ने की होमगार्ड जवान की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:59 PM IST

रेवाड़ी: बेखौफ अपराधियों ने रेवाड़ी शहर में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. हुडा बाइपास स्थित प्रजापति चौक पर गाड़ी में सवार आरोपियों ने एक होमगार्ड को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि शहर में एक हेड कांस्टेबल के सिर में अपराधियों ने ईंट मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक के मामा के लड़के ने बताया कि शहर के साथ लगते लगते नया गांव दौलतपुर निवासी 41 वर्षीय राजेश बतौर होमगार्ड गांव भाड़ावास पुलिस चौकी में तैनात था. 12 अक्टूबर की रात वो बाइक पर अपनी ड्यूटी करने जा रहा था.

रेवाड़ी में बदमाशों ने की होमगार्ड जवान की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

इसी दौरान बाईपास पर प्रजापति चौक के नजदीक वो अपने मामा के लड़के की अंडे की रेहड़ी पर रूक गया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दो युवक आए और उसके मामा के लड़के के साथ अंडे के पैसों को लेकर विवाद करने लगे. आरोपी धमकी देकर उस समय तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद गाड़ी में अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे.

उन्होंने पहले राजेश के मामा के लड़के को बुरी तरह पीटा और फिर बीच-बचाव करने पर राजेश को भी बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसे काफी जगह अंदरूनी चोट लग गई. जिसके बाद बगैर शिकायत किए ही राजेश अपनी ड्यूटी पर चौकी में पहुंच गया. कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तो उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाद में उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार देर रात राजेश ने उपचार के दौरान मेदांता में दम तोड़ दिया. सिटी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व सैनिक को मारी गोली

रेवाड़ी: बेखौफ अपराधियों ने रेवाड़ी शहर में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है. हुडा बाइपास स्थित प्रजापति चौक पर गाड़ी में सवार आरोपियों ने एक होमगार्ड को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जबकि शहर में एक हेड कांस्टेबल के सिर में अपराधियों ने ईंट मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मृतक के मामा के लड़के ने बताया कि शहर के साथ लगते लगते नया गांव दौलतपुर निवासी 41 वर्षीय राजेश बतौर होमगार्ड गांव भाड़ावास पुलिस चौकी में तैनात था. 12 अक्टूबर की रात वो बाइक पर अपनी ड्यूटी करने जा रहा था.

रेवाड़ी में बदमाशों ने की होमगार्ड जवान की हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

इसी दौरान बाईपास पर प्रजापति चौक के नजदीक वो अपने मामा के लड़के की अंडे की रेहड़ी पर रूक गया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दो युवक आए और उसके मामा के लड़के के साथ अंडे के पैसों को लेकर विवाद करने लगे. आरोपी धमकी देकर उस समय तो चले गए, लेकिन कुछ देर बाद गाड़ी में अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे.

उन्होंने पहले राजेश के मामा के लड़के को बुरी तरह पीटा और फिर बीच-बचाव करने पर राजेश को भी बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. जिससे उसे काफी जगह अंदरूनी चोट लग गई. जिसके बाद बगैर शिकायत किए ही राजेश अपनी ड्यूटी पर चौकी में पहुंच गया. कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. तो उसे रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर और फिर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बाद में उसे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार देर रात राजेश ने उपचार के दौरान मेदांता में दम तोड़ दिया. सिटी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद, पूर्व सैनिक को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.