सोनीपत: गोहाना में बदमाशों ने शराब ठेकेदार के कार्यालय में घुसकर ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर लूटने का प्रयास किया. ठेकेदार द्वारा शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए. पुलिस मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश कर रही है.
फायरिंग कर बदमाशों ने की लूटपाट की कोशिश
गोहाना शहर के सोनीपत रोड पर स्थित पेट्रोल पंप वाली गली में अपने कार्यालय में बैठे शराब ठेकेदार पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर लूटपाट का प्रयास किया. बदमाशों ने ठेकेदार पर फायर किया जिसमें ठेकेदार और उसका साथी आनंद बाल-बाल बच गए. हमलावरों ने अलमारी से नकदी की लूट का प्रयास किया लेकिन कुंडा टूटने के बाद नकदी नहीं निकाल सके. जिसके बाद ठेकेदार के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए.पुलिस ने ठेकेदार के बयान पर हत्या का प्रयास और लूट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: पलवल: प्रेम जाल में फंसा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने केस दर्ज किया
पुलिस के दिए बयान में पीड़ित ठेकेदार अनित कुमार ने पुलिस को बताया कि वो और उनके पार्टनर महलाना निवासी आनंद ने सुधीर एंड कंपनी के नाम पर घुमाना क्षेत्र में शराब के ठेके ले रखे हैं. उन्होंने सोनीपत मोड़ पर बेडरूम वाले किराए पर कमरे लेकर अपना कार्यालय बना रखा है. उसने बताया कि देर शाम अपने कार्यालय में सत्यानंद के साथ कार्यालय में बैठे थे. इसी दौरान नलखेड़ा के नीतू और राजू पंडित और तीन युवक उनके कार्यालय में आए. उन्होंने उनके कार्यालय पर आते ही गालियां देना शुरू कर दिया. इस बीच नीतू और राजू पंडित ने उन पर पिस्तौल तान दी साथ ही डंडे लेकर आए थे युवकों ने उससे पैसे में की मांग की. उनके मना करने पर नीतू ने पिस्तौल के बट से हमला कर दिया.
सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने कहा कि शराब के ठेकेदार के बयान पर उनके कार्यालय में घुसकर लूटपाट और हत्या का प्रयास करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है . जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.