सोनीपत: खरखौदा के कंवाली गांव में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब मृतका के परिजनों ने उसके शव को फंदे से लटकता हुआ पाया, तो मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने सेवली निवासी ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कंवाली निवासी मृतका की मां सुनीता का कहना है कि उसने अपनी लड़की रीतिका की शादी इसी साल फरवरी में सेवली निवासी दिनेश के साथ की थी. शादी में उसने काफी दान-दहेज भी दिया था, लेकिन बेटी के ससुराल पक्ष के लोग इससे खुश नहीं थे और उसे लगातार दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करते रहते थे.
सुनीता के मुताबिक उसकी बेटी को घर बसाए रखने के लिए कार की मांग की जा रही थी. जिसके लिए उसे पहले भी कई बार पीटा गया. वहीं कुछ दिन पहले भी उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया गया था. जिसके बाद से उसकी लड़की उसी के पास रह रही थी. सुनीता के मुताबिक उसके पास रहते हुए भी उसकी बेटी मानिसक रूप से परेशान थी और अपने शादी बचाने को लेकर लगातार चिंतित रहने के साथ ही अपनी जीवन को लेकर भी परेशान थी. अब उसने इसी परेशानी के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
मृतक की मां सुनीता का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से आहत होकर उसने ये कदम उठाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और सेवली निवासी उसके पति दिनेश, सास शीला व ससुर दिलबाग के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: युवक की आत्महत्या मामले में लघु सचिवालय में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन