झज्जर: बहादुरगढ़ के परनाला गांव में संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात के शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को शव के पास से एक कागज मिला, जिसके आधार पर पुलिस ने उसका शिनाख्त उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी बाबूराम के रुप में की.
तेजधार हथियार से हत्या की आशंका
बाबूराम 2 दिन पहले ही अपने किसी परिचित से मिलने बहादुरगढ़ आया था. लेकिन वह अपने परिचित से मिल नहीं सका. तब से ही बाबूराम की तलाश की जा रही थी. आज उसका शव परनाला गांव के खेतों में पड़ा मिला. बाबूराम के चेहरे और छाती में तेजधार हथियार के कई घाव मिले हैं. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि उसका शव किसी तेजधार हथियार से किया गया है.
इसे भी पढ़ें: यमुनानगर: डीजल चोरी का किया विरोध तो कर दी हत्या! अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
इस संबंध में पुलिस अधिकारी विजयपाल ने बताया कि बाबूराम के परिजनों को इस बात की जानकारी दे दी गई है और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने बताया कि हत्या किसने की और क्यों की इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और मृतक के परिजनों के बहादुरगढ़ पहुंचने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.