यमुनानगर: जिले के एक प्लाईवुड फैक्ट्री में 35 साल के एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत प्लाई के नीचे दबने से हुई है. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मियों ने इस हादसे का जिम्मेदार फैक्ट्री मालिक को बताया है.
दरअसल यमुनागर के खजूरी रोड पर स्थित बीके प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करते वक्त अबोध राम नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसे इलाज के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बिहार के शिवहर जिले का रहने वाला था.
मजदूरों के मुताबिक अबोध राम जब फैक्ट्री में काम कर रहा था. तभी अचानक प्लाई के कई चट्टे उसके उपर गिर गए. जिससे उसकी मौत हो गई. मजदूरों का आरोप है कि व्यक्ति की मौत के बाद फैक्ट्री से कोई भी अस्पताल या शवगृह नहीं पहुंचा. उलटे मृतक के परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाया गया. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई.
फिलहाल मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें:सोनीपत के गोहाना में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार