पलवल: 12 साल की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर जोगी समाज के लोगों ने गुरुवार को महिला थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया. वारदात के 25 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई ना होने से समाज के लोगों में पुलिस के प्रति रोष है.
परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा उन्हें राजीनामे न करने पर गांव से बाहर निकालने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने शिकायत पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.
महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 22 अगस्त को करीब साढ़े 11 बजे बच्ची अपनी बहन के बेटे के साथ दुकान पर सब्जी लेने के लिए गई थी. तभी दुकानदार ने हाथ पकड़ अंदर खींच लिया और अपने घर के अंदर ले गया. जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपी ने बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. जिसके बाद बच्ची ने आपबीती परिजनों को बताई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन तुरंत मुकदमा भी दर्ज नहीं किया गया. वारदात के 14 दिन बाद छह सिंतबर को मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
वहीं इस मामले पर महिला थाना प्रभारी रेखा देवी का कहना है की पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. आरोपी अभी भी फरार है. कई बार गांव में जाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास किये गए. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में महिला ने दो नाबालिगों पर लगाया गैंगरेप का आरोप