गुरुग्राम: शहर के डीएलएफ फेज-3 में स्थित एक सोसाइटी में काम करने वाले गार्ड की हत्या कर शव को गटर में डालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर बुधवार को सोसाइटी में ही काम करने वाले चालक को गिरफ्तार किया है.
चालक की पहचान मूलरूप से उत्तराखंड निवासी जगत सिंह के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बीती 14 सितंबर की रात आरोपी जगत सिंह और गार्ड सुरेश ने साथ बैठकर मेट्रो स्टेशन के पास शराब पी थी.
तभी जगत सिंह ने सुरेश के सिर पर पहले पत्थर से हमला किया और जब वो बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी उसे द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास बने गटर में डालकर भाग गया.
वहीं सुरेश के परिजनों ने बताया कि 14 सितंबर से ही गार्ड सुरेश लापता था. वो घर से ड्यूटी करने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. कई दिनों तक तलाश के बाद भी वह नहीं मिला. उनके साथ आने-जाने वालों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि 14 सितंबर को डयूटी से घर आने के दौरान सुरेश और उनके साथ आने-जाने वालें ने शराब पी थी.
फिर जिस जगह पर शराब पी थी, वहां पर परिजन पहुंचे तो देखा कि गटर का मुंह कुछ खुला था. ढक्कन हटाकर देखा तो उसमें शव मिला. शव देखने से साफ था कि हत्या करके शव को गटर में डाला गया है.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सामान खरीदने का झांसा देकर खाते से उड़ाए 16 हजार रु
वहीं जांच अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड के दौरान हत्या के कारण का पता किया जाएगा.