सोनीपत: जिला सीआईए एक की टीम ने सेक्टर 12 स्थित एक मकान से क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 41 हजार कैश, मोबाइल व एलईडी बरामद की है. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीआईए एक में तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि एएसआई अनिल कुमार की टीम गेटवे स्कूल के पास गश्त पर थी. इसी दौरान सूचना मिली कि सेक्टर-12 स्थित एक मकान में कुछ युवक राजस्थान व दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल के क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे हैं. जिस पर टीम वहां पहुंची.
टीम ने मोबाइल से एक युवक की आवाज सुनी. वह कह रहा था कि इस ओवर में उसकी 2000 रुपये की येस है. जिस पर टीम ने छापा मारकर वहां से चार युवकों को पकड़ा. युवकों की पहचान साहिल उर्फ कालू, पुनित, हिमांशु व नरेंद्र के रूप में हुई है. पुलिस ने उनके पास से 41000 रुपये, मोबाइल, एलईडी, डायरी बरामद की है. उनके खिलाफ सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सट्टेबाजों की हिस्ट्री को खंगालने का काम सीआईए एक पुलिस कर रही है. ताकि जिले में सट्टेबाजों पर लगाम लगाई जा सके. पुलिस का कहना है कि क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:पानीपत फैक्टरी में करने वाले मजदूर की लिफ्ट के नीचे दबने से मौत