सिरसा: शहर थाना पुलिस और सीआईए ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए लूटपाट और छीना झपटी में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई स्कूटी और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने शहर में लूटपाट और छीना झपटी की 6 वारदातों को काबुल किया है.
इस संबंध में बताते हुए डीएसपी आरएन चौधरी ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में से 3 सिरसा के हैं. जबकी एक डबवाली का है. उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों ने पूछताछ में सिरसा में छीना झपटी और लूटपाट की 6 वारदातों की बात कबूल की है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन , एक स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है.
डीएसपी ने बताया कि आरोपी विशाल और रजत ने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के ऑटो मार्केट, बेगू रोड, हुड्डा सेक्टर और कंगनपुर फाटक के पास छीना झपटी और लूटपाट की पांच वारदातों को अंजाम दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी रोहताश ने शहर के ऑटो मार्केट में चोट मारकर एक व्यक्ति से लूटपाट की थी.
डीएसपी आरएन चौधरी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा और उनका रिमांड लिया जायेगा. रिमांड के दौरान छीना झपटी और लूटपाट की संपत्ति बरामद की जाएगी और अन्य गरोह के सदस्यों को भी काबू किया जायेगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस का हरियाणा में क्या है असर? जानें पल-पल की अपडेट