ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के गोदामों से 145 सरकारी गेहूं के कट्टे चुराने की कोशिश

author img

By

Published : Oct 11, 2020, 3:46 PM IST

कैथल के कलायत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम से विभाग के ही कर्मचारी गैरकानूनी तरीके से अनाज निकाल कर बेच रहे हैं. जिसका पर्दाफाश शनिवार की रात को हुआ.

food and supplies department Employees stealing government grain from department warehouses in kaithal
खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के गोदामों से कर्मियों ने उठाए 145 सरकारी गेंहू के कट्टे

कैथल: जिले के कस्बे कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी विभाग के गोदाम से अनाज निकालकर गैरकानूनी तरीके से बाहर के लोगों को बेच देते थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम से विभाग के कर्मचारियों ने गैरकानूनी तरीके से अनाज निकाल कर बेचने के लिए बाहर भेज दिए. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के गोदामों से 145 सरकारी गेहूं के कट्टे चुराने की कोशिश

सूचना मिलते ही कलायत पुलिस विभाग के कर्मचारी, कलायत डीएसपी रविंद्र कुमार और कलायत एसडीएम संजय भी मौके पर पहुंचे और एक प्राइवेट मील में अनाज उतारने के लिए खड़े ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया. जब उस ट्रक को चेक किया गया. तो उसमें से 145 कट्टे सरकारी गेहूं मिला. जिसको मील में उतारने का वो ड्राइवर इंतजार कर रहा था.

इस संबंध में डीएसपी रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी. जब हमने अपनी टीम को ले जाकर मौके पर छापा मारा तो उसकी सूचना सही पाई गई और डिपो में भेजे जाने वाला सरकारी अनाज गैरकानूनी तरीके से गोदामों से बाहर निकाला गया था.

इस मामले की पूरी जांच की जाएगी कि उन्होंने पहले भी कितनी गाड़ियां बाहर निकाली है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है इसमें छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े कर्मचारी तक शामिल हैं. क्योंकि इसमें अंदर लोडिंग से लेकर गेट पास तक कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक का काम होता है.

ये अंदर से लोड करके जब बाहर जाती है. तो अधिकारियों के द्वारा गाड़ी का गेट पास भी काटा गया था. जो रिकॉर्ड में तो नहीं चढ़ाया गया, लेकिन गाड़ी को बाहर निकालने के लिए गेट पास जरूर दिया गया. क्योंकि वहां मौके पर कुछ लोग ऐसे भी हैं.

जो इस बड़े स्कैम के बारे में नहीं जानते. डीएसपी रविंद्र ने कहा जो भी लोग इसमें शामिल हैं. जांच करके सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गाड़ी चालक पर एफ आई आर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी फायरिंग मामला: पुलिस ने किया हथियारों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार

कैथल: जिले के कस्बे कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारी विभाग के गोदाम से अनाज निकालकर गैरकानूनी तरीके से बाहर के लोगों को बेच देते थे. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल कलायत के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम से विभाग के कर्मचारियों ने गैरकानूनी तरीके से अनाज निकाल कर बेचने के लिए बाहर भेज दिए. तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.

खाद्य एंव आपूर्ति विभाग के गोदामों से 145 सरकारी गेहूं के कट्टे चुराने की कोशिश

सूचना मिलते ही कलायत पुलिस विभाग के कर्मचारी, कलायत डीएसपी रविंद्र कुमार और कलायत एसडीएम संजय भी मौके पर पहुंचे और एक प्राइवेट मील में अनाज उतारने के लिए खड़े ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया. जब उस ट्रक को चेक किया गया. तो उसमें से 145 कट्टे सरकारी गेहूं मिला. जिसको मील में उतारने का वो ड्राइवर इंतजार कर रहा था.

इस संबंध में डीएसपी रविंद्र कुमार ने कहा कि हमें किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी. जब हमने अपनी टीम को ले जाकर मौके पर छापा मारा तो उसकी सूचना सही पाई गई और डिपो में भेजे जाने वाला सरकारी अनाज गैरकानूनी तरीके से गोदामों से बाहर निकाला गया था.

इस मामले की पूरी जांच की जाएगी कि उन्होंने पहले भी कितनी गाड़ियां बाहर निकाली है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं. आशंका जताई जा रही है इसमें छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े कर्मचारी तक शामिल हैं. क्योंकि इसमें अंदर लोडिंग से लेकर गेट पास तक कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक का काम होता है.

ये अंदर से लोड करके जब बाहर जाती है. तो अधिकारियों के द्वारा गाड़ी का गेट पास भी काटा गया था. जो रिकॉर्ड में तो नहीं चढ़ाया गया, लेकिन गाड़ी को बाहर निकालने के लिए गेट पास जरूर दिया गया. क्योंकि वहां मौके पर कुछ लोग ऐसे भी हैं.

जो इस बड़े स्कैम के बारे में नहीं जानते. डीएसपी रविंद्र ने कहा जो भी लोग इसमें शामिल हैं. जांच करके सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गाड़ी चालक पर एफ आई आर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी फायरिंग मामला: पुलिस ने किया हथियारों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.