ETV Bharat / jagte-raho

चंडीगढ़ पुलिस ने 6.5 किलो चरस के साथ नशा तस्कर दबोचा

हिमाचल के कुल्लू से 6.5 किलो चरस लेकर चंडीगढ़ पहुंचे एक नशा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इस चरस को दिल्ली में सप्लाई करने के लिए जा रहा था.

drug peddler arrested Chandigarh
drug peddler arrested Chandigarh
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 8:46 PM IST

चंडीगढ़: हिमाचल के कुल्लू से लाखों रुपये की चरस लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहे तस्कर को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजश्री होटल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से बैग में साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई है. आरोपी की पहचान हिमाचल के कुल्लू स्थित गांव सचनी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच डीएसपी का दावा है कि तस्कर से बरामद चरस की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. कोर्ट से आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल कर पुलिस पूछताछ में लगी है.

पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश

क्राइम ब्रांच इंचार्ज हरिंदर सेखों के नेतृत्व में पुलिस टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान राजश्री होटल के समीप काले रंग का बैग लेकर जा रहा युवक पुलिसकर्मियों को देखकर वापस जाने लगा.

संदेह होने पर सब इंस्पेक्टर नीरज ने उसे रुकने का इशारा किया. तो संदिग्ध युवक ने भागने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के बैग से साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई. आरोपी को दिल्ली जाने के लिए ट्रिब्यून चौक से बस लेनी थी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कुल्लू से सेक्टर-43 बस स्टैंड पर सरकारी बस से आया था. सेक्टर-43 बस स्टैंड से आरोपी पैदल ही ट्रिब्यून चौक तक आ रहा था. आरोपी को सरकारी बस से ही दिल्ली जाना था, ताकि पुलिस उस पर शक न करे.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

दिल्ली में पहले भी कर चुका है चरस की सप्लाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी की हिमाचल के कुल्लू में दुकान है. वो पिता के साथ दुकान पर काम करता है. इससे पहले भी आरोपी एक बार चरस दिल्ली सप्लाई कर चुका है. पुलिस आरोपी से पता कर रही है कि वह कुल्लू में किससे चरस लेकर आया था और दिल्ली में किसे सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में 600 ग्राम गांजा पत्ती के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

चंडीगढ़: हिमाचल के कुल्लू से लाखों रुपये की चरस लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहे तस्कर को शुक्रवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राजश्री होटल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस की तलाशी में आरोपी के पास से बैग में साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई है. आरोपी की पहचान हिमाचल के कुल्लू स्थित गांव सचनी निवासी मोहन लाल के रूप में हुई है.

क्राइम ब्रांच डीएसपी का दावा है कि तस्कर से बरामद चरस की कीमत 13 लाख रुपये आंकी जा रही है. कोर्ट से आरोपी का चार दिन का रिमांड हासिल कर पुलिस पूछताछ में लगी है.

पुलिस को देखकर की भागने की कोशिश

क्राइम ब्रांच इंचार्ज हरिंदर सेखों के नेतृत्व में पुलिस टीम इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान राजश्री होटल के समीप काले रंग का बैग लेकर जा रहा युवक पुलिसकर्मियों को देखकर वापस जाने लगा.

संदेह होने पर सब इंस्पेक्टर नीरज ने उसे रुकने का इशारा किया. तो संदिग्ध युवक ने भागने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के बैग से साढ़े छह किलो चरस बरामद हुई. आरोपी को दिल्ली जाने के लिए ट्रिब्यून चौक से बस लेनी थी.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर कुल्लू से सेक्टर-43 बस स्टैंड पर सरकारी बस से आया था. सेक्टर-43 बस स्टैंड से आरोपी पैदल ही ट्रिब्यून चौक तक आ रहा था. आरोपी को सरकारी बस से ही दिल्ली जाना था, ताकि पुलिस उस पर शक न करे.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: एंटी नारकोटिक्स सेल के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर

दिल्ली में पहले भी कर चुका है चरस की सप्लाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी की हिमाचल के कुल्लू में दुकान है. वो पिता के साथ दुकान पर काम करता है. इससे पहले भी आरोपी एक बार चरस दिल्ली सप्लाई कर चुका है. पुलिस आरोपी से पता कर रही है कि वह कुल्लू में किससे चरस लेकर आया था और दिल्ली में किसे सप्लाई करने जा रहा था.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में 600 ग्राम गांजा पत्ती के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.