यमुनानगर: जिले के प्रताप नगर इलाके के फैजपुर में बनी नहरी विभाग की कॉलोनी में जमीन में आधा दफन मिले शव की पहचान हो गई है. मृतक की पहचान हिमाचल निवासी महफूज के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल कुछ दिन पहले यमुनानगर के प्रताप नगर थाना इलाके में पड़ते राजपुर गांव में बनी नहरी विभाग की खंडहर पड़ी कॉलोनी में जमीन में आधा दफन शव मिलने का मामला सामने आया था. पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में रखवा दिया था.
शव रखवाने के दो दिनों के बाद मंगलवार को मृतक की पहचान हो पाई है. मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के माजरा निवासी महफूज के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ये शख्स 18 तारीख से घर से लापता था और इसके परिजनों ने अखबार में खबर पढ़कर इसकी पहचान की. जिसके बाद वे मोर्चरी पहुंचे और शव की शिनाख्त की.
जांच अधिकारी ने सुनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है और परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बता दें कि, इस शव को जमीन में इस तरह दफन किया गया था. जैसे अरब देशों में अपराधियों को सजा दी जाती है. जिसकी वजह से ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं परिजनों ने किसी पर शक नहीं जताया है, लेकिन जांच के लिए उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है. देखना होगा पुलिस जांच में क्या निकल कर सामने आता है. गौरतलब है कि पुलिस इसे पहले ही प्राथमिक जांच में हत्या का मामला मानकर चल रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत: सगाई से 2 दिन पहले युवक की हादसे में मौत, घर में छाया मातम