कुरुक्षेत्र: राजकीय रेलवे पुलिस(जीआरपी) को थानेसर रेलवे स्टेशन पर पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला. जीआरपी ने पेड़ से शव को नीचे उतारा और शव की जांच के लिए मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया.
प्राथमिक जांच में एफएसएल की टीम ने पाया कि मृतक करीब चार से पांच दिन पहले ही पेड़ पर गमछे से फंदा लगाकर अपनी जान दी है. उन्होंने बताया कि शव कई दिन पुराना होने की वजह से उसमें कीड़े भी चलते हुए पाए गए हैं. फिलहाल अभी शव का शिनाख्त नहीं पाया है.
जीआरपी जांच अधिकारी एसआई कर्म सिंह ने बताया कि थानेसर रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रहे एक होमगार्ड की नजर पेड़ से लटके हुए शव पर पड़ी. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी.
जिसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा. मृतक के कपड़ों की तलाशी लेने पर उसमें से कुछ नहीं मिला. इसके बाद शव को उठवाकर एलएनजेपी सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष है. कपड़ों से मृतक कबाड़ चुनने वाला लग रहा है. जांच अधिकारी ने बताया कि शव के शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें: पलवल में जमीन व झगड़े की रंजिश के चलते 23 वर्षीय युवक की हत्या