पलवल: जिले के गांव लोहागढ़ में जमीन के एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चला आ रहा है. इसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. घायल महिलाओं को उपचार के लिए पलवल जिला अस्पताल में लाया गया. जहां से दो महिलाओं की गंभीर हालत होने के चलते एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घायल महिलाओं ने बताया कि उन्होंने 1 साल पहले 130 गज का प्लॉट किसी से खरीदा था. 130 गज के प्लॉट में से 65-65 गज के प्लॉट दो बहनों के नाम राजस्व विभाग में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के रामपुर गांव निवासी कुछ लोग इस प्लॉट को अपना बताकर कब्जा करने की नीयत से उनके प्लॉट पर आ गए और प्लॉट की चार दिवारी को तोड़ने लगे. जब दूसरे पक्ष ने इन प्रयासों का शांतिपूर्वक विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने आकर की खुदकुशी
पीड़ित पक्ष का कहना है कि घटना के समय उनके घर का कोई भी पुरुष मौके पर मौजूद नहीं था. महिलाओं ने जब पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. तो दो घंटे तक पुलिस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. घायल महिलाओं में राजेंद्री, माया, उर्मिला, रामदेई हैं.
थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि एक फ्रॉड ने एक जमीन को दो लोगों को बेच दी है. जिसकी वजह से यह झगड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ जमीन की धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.