सिरसा: शहर के जनता भवन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के बाहर बाइक सवार कुछ बदमाशों ने गांव अर्नियावाली में पेट्रोल पंप पर काम करने वाले एक कर्मचारी से पैसों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. इस दौरान लुटेरों ने हवाई फायर भी किए, लेकिन कर्मचारी ने हिम्मत दिखाते हुए बैग नहीं छोड़ा और शोर मचा दिया. शोर मचाने के बाद आसपास के लोगों को आता देख बाइक सवार लुटेरे मौके से फरार हो गए.
क्या है मामला?
दरअसल गांव अरनियावाली के रहने वाले विनोद कुमार बैंक से पैसे निकलवाने के लिए आए थे. उन्होंने बैंक से 4 लाख रुपये की पेमेंट निकालकर मोटरसाइकिल की डिग्गी में रख रहे थे. इसी दौरान दो-तीन बाइक सवार युवक रिवाल्वर लेकर मौके पर पहुंच गए. इनमें से एक युवक ने उनपर रिवाल्वर तान दी और दूसरे ने बैग छीनने का प्रयास किया.
जब विनोद ने पैसों से भरा बैग देने से इंकार कर दिया. तो बाइक सवार युवकों ने हवाई फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग विनोद की तरफ दौड़ पड़े. लोगों की भीड़ जुटता देख लुटेरे फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी आर्यन चौधरी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे. बैंक में लगे सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग की जांच की गई. फिलहाल लुटेरों के बारे में कोई पुख्ता सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
बाइक सवार लुटेरों ने की फायरिंग
गांव अरनियावाली निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वो जनता भवन रोड से एचडीएफसी बैंक की ब्रांच से पैसे निकलवाने के लिए आया था. उसने बैंक से 4 लाख रुपेय की राशि निकाली थी. जब वो पैसे को मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखने लगा. तो मोटसाइकिल सवार लुटेरों ने उससे पैसे लूटने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: सीसीटीवी में कैद हुई चुहडपुर कलां गांव के मंदिर में चोरी की वारदात
जल्द ही आरोपियों को कर लिया जाएगा गिरफ्तार: डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी आर्यन चौधरी ने बताया कि एक व्यक्ति से लूट का प्रयास किया गया है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने हवाई फायरिंग भी की है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही बाइक सवार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.