सोनीपत: प्रदेश की सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दम भर रही है कि प्रदेश की महिला सुरक्षित है, लेकिन इसी पर सवाल खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. सोनीपत के थाना कला गांव में दिन दहाड़े छात्रा को स्कूल के बाहर से अपहरण करने का प्रयास किया गया है.
![govt school](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2523009_1040_c4a0a491-3f81-4a85-87cd-bd104785e603.png)
बता दें कि ये घटना गांव थाना कला के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की कक्षा की छात्रा के साथ घटी है. जानकारी के मुताबिक, छात्रा रोजाना की तरह स्कूल आ रही थी. उसी दौरान स्कूल जे बहार से छात्रा के अपरहण का प्रयास किया गया है.
कार सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन छात्रा केसहपाठियों ने जब इसके बारे विरोधमें जोर-जोर से आवाज लगाई तो बदमाश कुछ दूरी पर छात्रा को छोड़ कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही.