ETV Bharat / jagte-raho

कैथल में एटीएम चोर पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार

कैथल में एटीएम चोरी की घटना को अंजाम दे रहे चोरों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए. इस दौरान चोरों और पुलिस के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई.

atm thieves absconding during encounter in kaithal
कैथल में एटीएम चोर पुलिस पर फायरिंग कर हुए फरार
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:41 PM IST

कैथल: जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोर बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कैथल शहर का है. जहां एक ही रात में चोरों ने दो एटीएम बूथ पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोरों ने एक एटीएम बूथ से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए. वहीं दूसरी बूथ पर चोरी के दौरान मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस को देखते ही सभी चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.

कैथल पुलिस सीआईए वन इंचार्ज अनूप ने बताया कि हमें रात को 1:30 बजे सूचना मिली थी कि कुछ लोग एटीएम में चोरी कर रहे हैं. जिसके बाद हमारी सीआईए वन की टीम वहां मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान चोरों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की. जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी उन पर कई राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान एक राउंड फायर सीआईए वन की गाड़ी के शीशे पर लगा. जिसके चलते शीशा टूट गया. हालांकि किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में पैसे के लेनदेन में युवक का कत्ल, चाचा और चचेरे भाई पर आरोप

सीआईए वन इंचार्ज अनूप ने बताया कि हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कोशिश कर रही है कि ये सभी चोर कौन थे. उन्होंने बताया कि एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठे कर रही है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में एटीएम मशीनों की चोरी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले कैथल के गांव क्योड़क में भी एटीएम मशीन चोरी की गई थी. जिसमें मौके से एक आरोपी पकड़ा गया था और बाकी चार अन्य साथी कुछ दिन बाद पकड़े गए थे. लेकिन सवाल यह उठता है कि जिले में इतनी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो पुलिस क्या कर रही है. चोर बेखौफ होकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले छह महीनों में लगभग 5 से 6 एटीएम लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें से सिर्फ एक ही घटना के आरोपी पकड़े गए हैं बाकी अभी तक फरार चल रहे हैं.

कैथल: जिले में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. चोर बेखौफ होकर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कैथल शहर का है. जहां एक ही रात में चोरों ने दो एटीएम बूथ पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इतना ही नहीं चोरों ने एक एटीएम बूथ से पूरी की पूरी एटीएम मशीन को ही उखाड़ कर ले गए. वहीं दूसरी बूथ पर चोरी के दौरान मौके पर पुलिस आ गई. पुलिस को देखते ही सभी चोर अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए.

कैथल पुलिस सीआईए वन इंचार्ज अनूप ने बताया कि हमें रात को 1:30 बजे सूचना मिली थी कि कुछ लोग एटीएम में चोरी कर रहे हैं. जिसके बाद हमारी सीआईए वन की टीम वहां मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस दौरान चोरों ने पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की. जिसके जवाब में पुलिस की टीम ने भी उन पर कई राउंड फायरिंग की. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ के दौरान एक राउंड फायर सीआईए वन की गाड़ी के शीशे पर लगा. जिसके चलते शीशा टूट गया. हालांकि किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में पैसे के लेनदेन में युवक का कत्ल, चाचा और चचेरे भाई पर आरोप

सीआईए वन इंचार्ज अनूप ने बताया कि हम आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कोशिश कर रही है कि ये सभी चोर कौन थे. उन्होंने बताया कि एसएफएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर सबूत इकट्ठे कर रही है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में एटीएम मशीनों की चोरी करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले कैथल के गांव क्योड़क में भी एटीएम मशीन चोरी की गई थी. जिसमें मौके से एक आरोपी पकड़ा गया था और बाकी चार अन्य साथी कुछ दिन बाद पकड़े गए थे. लेकिन सवाल यह उठता है कि जिले में इतनी चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं तो पुलिस क्या कर रही है. चोर बेखौफ होकर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पिछले छह महीनों में लगभग 5 से 6 एटीएम लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. जिसमें से सिर्फ एक ही घटना के आरोपी पकड़े गए हैं बाकी अभी तक फरार चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.