यमुनानगर: जिले की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल टीम ने एक शातिर चोर को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया है. आरोपी को मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं आरोपी से दुकान में चोरी के मामले का भी खुलासा हुआ है.
एंटी व्हीकल थेप्ट सेल टीम के इंचार्ज ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक ने चोरी की बाइक लेकर बेचने के लिए उत्तर प्रदेश की तरफ जाएगा. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया. टीम ने कलानौर बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की. कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया. टीम ने रोककर पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान खारवन निवासी कृष्ण उर्फ काला के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पानीपत पुलिस ने दुकान में चोरी के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने 9 जनवरी को बुड़िया स्थित दुकान में नकदी की चोरी की थी. दोनों मामले पुलिस थानों में दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है. उसी के लिए वो चोरी करता था.