यमुनानगर: सोनीपत और पानीपत में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद अब यमुनानगर पुलिस हरकत में आई है. गुरुवार की रात को पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कई जगहों से अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ी और उनके कब्जे से देशी शराब बरामद की.
कहां-कहां हुई कार्रवाई
- प्रताप नगर थाना पुलिस ने गांव तिहमो में जसमोरा नाम के एक व्यक्ति के घर पर दबिश दी. जहां से 7 बोतल देसी शराब बरामद की गई. जब पुलिस ने दबिश दी, तो आरोपी जसमोरा को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया.
- वहीं बिलासपुर थाना क्षेत्र के मछरौली में दबिश देकर पुलिस ने 12 बोतल देशी शराब की बोतलें बरामद की. पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को मौके से गिरफ्तार किया.
- फर्कपुर थाना पुलिस ने नानक नगर निवासी सतीश कुमार को 11 देसी शराब की बोतलों के साथ पकड़ा.
- फूसगढ़ निवासी अनिल कुमार से 12 शराब की बोतलें बरामद हुई.
- सदर यमुनानगर पुलिस ने खजुरी निवासी दलीप राणा को 50 पव्वे और 11 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा.
- जगाधरी शहर थाना पुलिस ने श्रीनगर निवासी राहुल को 10 बोतल और 11 क्वाटर देसी शराब के साथ पकड़ा.
- शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने खड्डा कॉलोनी निवासी सूरज को 12 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा.
- गांधीनगर थाना पुलिस ने कुलदीप नगर निवासी चंद्रमोहन को 11 बोतल देसी शराब के साथ पकड़ा.
- रादौर थाना पुलिस ने नगला निवासी रणवीर सिंह को 61 बोतल और 60 क्वाटर के साथ पकड़ा.
बता दें कि, अवैध रूप से शराब बेचने वाले ठेकों से भी सस्ती शराब बेचते हैं. जहां ठेकों पर 150 रुपये में देसी शराब की बोतल मिलती है. तो वहीं अवैध रूप से बेचने वाले 100 रुपये में बोतल देते हैं. लोग भी 50 से 60 रुपये की लालच में जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. जिले में जगह-जगह अवैध रूप से शराब बिक रही है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: राजपुर गांव में आपसी विवाद दो पक्षों में चली गोली, एक युवक की मौत