सोनीपत: पुलिस महानिदेशक मनोज यादव के निर्देशानुसार पूरे हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया है. इसी के तहत सीआईए एक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बिट्टू उर्फ कालू निवासी बरोणा सोनीपत और अकील उर्फ छोटा निवासी मुजफ्फरनगर यूपी का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए -1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में गांव ककरोई पर मौजूद थे. इसी दौरान उन्हें अपने सूत्रों से पता चला कि 25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश बिट्टू उर्फ अपने साथी अकील उर्फ छोटा के साथ अवैध हथियारों सहित पल्सर मोटरसाईकिल पर सवार होकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घुम रहे है.
इस सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दिए. पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरी सतर्कता के साथ आरोपियों को धर दबोचा.
घटना के दौरान आरोपी बिट्टू उर्फ कालू गोली लगने के कारण घायल हो गया. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध देशी पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस मिले. इस घटना का थाना सदर सोनीपत में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बिट्टू उर्फ कालू का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. उसने इन वारदातों को कबुल किए हैं.
1. वर्ष 2015 में अपने साथी आकाश निवासी बरोना के साथ मिलकर लाला यादराम निवासी खरखोदा के ऊपर जानलेवा हमला किया था. जिस के संबंध में थाना खरखोदा में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है.
2. वर्ष 2019 में थाना शहर सोनीपत में अवैध शस्त्र रखने के संबंध में मुकदमा दर्ज है.
3. मार्च 2020 में अपने साथियों अकील उर्फ छोटा निवासी यूपी, डिस्कवरी निवासी जटोला, तुशांत उर्फ तुसी निवासी नांगल ठाकरान दिल्ली, गौरव निवासी (पानीपत साइड)के साथ मिलकर गांव हसनगढ़ में बंगाली डॉक्टर की दुकान पर लूट के इरादे से गोलियां चलाई थी.
4. अपने साथी कुणाल पंडित निवासी सोनीपत के साथ मिलकर मई 2020 में कुराड बाईपास सोनीपत पर भोलू निवासी जाहरी, मनीष निवासी जटवाड़ा पर गोलियां चलाई थी जिस वारदात में भोलू की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं मनीष घायल हुआ था. जिसके संदर्भ में थाना मुरथल में मुकदमा दर्ज है.
5. करीब दो, ढाई महीने पहले अपने साथी कुणाल पंडित निवासी सोनीपत, मनीष निवासी भटाना व सौरव निवासी भटाना के साथ मिलकर गांव कानौंधा जिला झज्जर में एक घर में घुसकर सुबह के समय गोलियां चलाई थी. जिस वारदात में एक औरत की मौके पर मौत हो गई थी. वहीं एक आदमी घायल हो गया था.
6. करीब ढाई माह पहले अपने साथियों कुणाल पंडित निवासी सोनीपत, पिंटू गुर्जर निवासी तिगांव फरीदाबाद व सुमित और उसके पांच, छः अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव भूपानी जिला फरीदाबाद में गोलियां चलाई थी.
7. करीब 2 महीने पहले अपने साथी कुणाल पंडित निवासी सोनीपत व अनुज उर्फ काला निवासी इसराना के साथ मिलकर मांडी मोड़ गांव इसराना से रात के समय इनोवा गाड़ी छीनी थी.
8. करीब एक डेढ़ माह पहले गांव बरोना में रात के समय शराब के ठेके पर अपने साथी विक्रम उर्फ लांबा निवासी सोनीपत के साथ मिलकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर गोलियां चलाई थी.
9. करीब डेढ़ माह पहले अपने साथी संजय निवासी बरोना, प्रदीप निवासी बरोना व अजीत निवासी खरखौदा के साथ मिलकर विकासपुरी दिल्ली में एक घर पर गोलियां चलाई थी.
सोनीपत डीएसपी राव वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस एनकाउंटर में घायल बिट्टू उर्फ कालू का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और आगे की कारवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: झज्जर सब्जी मंडी के बाहर मिला अधेड़ का शव