ETV Bharat / jagte-raho

कैथल: 876 किलो डोडा और चूरा पोस्त तस्करी मामले 14वां सदस्य गिरफ्तार - चूरा पोस्त स्मगलर गिरफ्तार कैथल

876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त तस्करी मामले में सीआईए-टू पुलिस ने इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट से जुड़े 14वें सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है.

14th member of 876 kg doda waste and sawdust smuggling case arrested in kaithal
876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त तस्करी मामले 14वां सदस्य गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 10:36 PM IST

कैथल: एसपी शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत सीआईए-टू पुलिस ने इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट से जुड़े 14वें सदस्य को गिरफतार कर लिया गया. लाखों रुपए मूल्य के 876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त तस्करी मामले में अब तक सीआईए-टू पुलिस ने 13 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफतार कर लिया है. 14वां आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करीब 30 वर्षीय आरोपी विनोद कुमार निवासी चीका को एनडीपीएस एक्ट(मादक पदार्थ तस्करी) के तहत गिरफतार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी विनोद ने कबूला कि उसका पिता मोहन लाल स्वीफट गाडी में 83 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित मध्य प्रदेश में पकड़ा गया था. जो करीब 2 साल से गरोट एमपी जेल में बंद है. वह अपने पिता से मुलाकात करने के लिए एमपी जाता रहता था. इस दौरान उसकी दोस्ती सर्वजीत के साथ हो गई, जो ट्रक चालक है. सर्वजीत अक्सर मध्यप्रदेश जाता रहता है.

आरोपी ने कबुला कि उसने सर्वजीत को 60 किलो चूरा पोस्त लाने के लिए 54 हजार रुपए दिए थे. जबकि बाकी 54 हजार रुपए नशे की खेप मिलते ही देने तय हुए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विनोद को इससे पहले भी चीका पुलिस द्वारा 880 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि, 26 मई को एसटीएफ द्वारा तितरम मोड़ से ट्रक में नींबु कट्टो के नीचे 23 कट्टो से 876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त बरामद करके मौके से दो आरोपियों को गिरफतार किया गया था. एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में आरोपियों से पूछताछ के बाद सीआईए-टू पुलिस द्वारा एक शातिर इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. सीआईए टू ने अब तक गिरोह से जुड़े 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: खरखौदा में 37 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

कैथल: एसपी शशांक कुमार सावन के नेतृत्व में नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत सीआईए-टू पुलिस ने इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट से जुड़े 14वें सदस्य को गिरफतार कर लिया गया. लाखों रुपए मूल्य के 876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त तस्करी मामले में अब तक सीआईए-टू पुलिस ने 13 अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफतार कर लिया है. 14वां आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई प्रदीप कुमार की टीम द्वारा करीब 30 वर्षीय आरोपी विनोद कुमार निवासी चीका को एनडीपीएस एक्ट(मादक पदार्थ तस्करी) के तहत गिरफतार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि पूछताछ दौरान आरोपी विनोद ने कबूला कि उसका पिता मोहन लाल स्वीफट गाडी में 83 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित मध्य प्रदेश में पकड़ा गया था. जो करीब 2 साल से गरोट एमपी जेल में बंद है. वह अपने पिता से मुलाकात करने के लिए एमपी जाता रहता था. इस दौरान उसकी दोस्ती सर्वजीत के साथ हो गई, जो ट्रक चालक है. सर्वजीत अक्सर मध्यप्रदेश जाता रहता है.

आरोपी ने कबुला कि उसने सर्वजीत को 60 किलो चूरा पोस्त लाने के लिए 54 हजार रुपए दिए थे. जबकि बाकी 54 हजार रुपए नशे की खेप मिलते ही देने तय हुए थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी विनोद को इससे पहले भी चीका पुलिस द्वारा 880 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया जा चुका है.

बता दें कि, 26 मई को एसटीएफ द्वारा तितरम मोड़ से ट्रक में नींबु कट्टो के नीचे 23 कट्टो से 876 किलो डोडा कचरा व चूरा पोस्त बरामद करके मौके से दो आरोपियों को गिरफतार किया गया था. एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में आरोपियों से पूछताछ के बाद सीआईए-टू पुलिस द्वारा एक शातिर इंटरस्टेट नशा स्मगलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था. सीआईए टू ने अब तक गिरोह से जुड़े 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें: खरखौदा में 37 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.