वाशिंगटनः अमेरिकी सेना ने सीरिया में दो अलग-अलग सैन्य अभियानों में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के तीन वरिष्ठ सदस्यों को (Islamic State militants killed in Syria) मार गिराया. अमेरिका के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, अमेरिकी विशेष अभियान बलों ने सीरिया में कमिशली गांव के पास छापेमारी की, जिसमें आईएस का उग्रवादी रक्कन वाहिद अल शम्मन मारा गया. इस दौरान एक उग्रवादी घायल हो गया और दो को पकड़ लिया गया.
इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : अवंतीपोरा में आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को अमेरिका ने उत्तरी सीरिया में हवाई हमले किये, जिसमें उग्रवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले अबू अला और आईएस के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य अबू मुहम्मद अल काहतानी की मौत हो गई. बयान के अनुसार, छापेमारी में कोई आम नागरिक या अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुए हैं. अधिकारियों ने हवाई हमले के बारे में अतिरिक्त जानकारी नहीं दी.
(पीटीआई-भाषा)