हैदराबाद: यूएसए से आर' बोनी गेब्रियल मिस यूनिवर्स 2022 चुनी गई है. मिस यूनिवर्स 2022 पेजेंट, 14 जनवरी, 2023 को न्यू ऑरलियन्स लुइसियाना में आयोजित किया गया था, जहां भारत की हरनाज संधू ने उत्तराधिकारी गेब्रियल को ताज पहनाया. भारत की दिविता राय ने शीर्ष 16 में जगह बनाई लेकिन वह आगे नहीं जा सकीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
बता दें कि टॉप 3 के फाइनल राउंड में सबसे ज्यादा उम्मीदें अमेरिका की टॉप मॉडल आर बॉनी गेब्रिएल से की जा रही थीं. गेब्रिएल ने मिस मूनीवर्स 2022 के ग्रैंड फिनाले में वेनेजुएला की अमांडा डुडामेल न्यूमेन और डोमिनिक रिपब्लिक की एंड्रीना मार्टिनेज को पछाड़ कर 71वीं मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर ली. बड़ी जीत के बाद सोशल मीडिया पर आर बॉनी गेब्रिएल छा गई हैं और दुनिया भर से लोग उन्हें बधाईयां दे रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
आगे बता दें कि मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भारत की ओर से इस बार दिविता राय ने भाग लिया था. हालांकि वह टॉप 5 में भी अपनी जगह नहीं बना सकीं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और लारा दत्ता भी मिस यूनीवर्स का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. 2021 में हरनाज संधू ने यह खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया था.
यह भी पढ़ें: Harnaaz Sandhu Emotional video :आंखों में आंसू और लड़खड़ाते कदम...मिस यूनिवर्स के स्टेज पर इमोशनल हुईं हरनाज संधू