पानीपत: जिले के सेक्टर 13/17 में दो दिन पहले हवालात में चाचा ने अपने भतीजे की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद उसे इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वहीं रविवार को इलाज के दौरान बबैल गांव निवासी सुशील की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया.
ये भी पढ़ें:पानीपत में पुलिस हिरासत में बहा खून, चाचा ने भतीजे पर किया डंडे से जानलेवा हमला
वहीं परिजनों ने बताया कि इनका आपस में जमीन का विवाद चल रहा था. जिसके चलते पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था, लेकिन अब हवालात के अंदर ही मारपीट की जाने के बाद पूरे गांव व परिवार में दहशत का माहौल है.
परिजनों का कहना है कि जब लोग पुलिस हवालात में ही सुरक्षित नहीं है तो कहां पर होंगे. उन्होंने पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं और मांग की है कि उनके परिवार की सुरक्षा की जाए. जो अपराधी हवालात के अंदर वारदात को अंजाम दे सकता है. तो वो कहीं पर भी वारदात को अंजाम दे सकता है.
ये भी पढ़ें: सिरसा सफाई दरोगा पर हमला: कार्रवाई ना होने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना
वहीं इस मामले में पुलिस द्वारा एक हेड कांस्टेबल व एक एएसआई को लापरवाही पाने के चलते सस्पेंड किया जा चुका है. फिलहाल डीएसपी पूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है.
इस मामले में न्यायिक जांच की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने हवालात में हुई मारपीट के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया. अब देखना ये होगा पुलिस द्वारा किस तरह की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.