हिसार: जिलेभर में पुलिस द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. इसी के तहत जिला पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो उद्घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पहले मामले में पीओ स्टाफ हांसी की टीम ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए आरोपी की पहचान सतपाल पुत्र लालचंद निवासी गुराना के रूप में हुई है. जिसको बैंक से लोन लेकर न चुकाने की एवज में माननीय अदालत ने जनवरी 2019 में उद्घोषित अपराधी करार दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: नूंह: चोरी की बाइक रखने के आरोप में अलग-अलग मामलों में 2 लोग गिरफ्तार
वहीं एक अन्य मामले में नारनौंद थाना के अंतर्गत आने वाली मिर्चपुर पुलिस चौकी ने भी एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जग्गा निवासी कोथकला के रूप में हुई है. जग्गा भी बैंक से लोन लेकर न चुकाने मामले में अदालत द्वारा सितंबर 2015 में उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम: प्रेमिका की हत्या का आरोपी प्रेमी गिरफ्तार