ETV Bharat / crime

फर्जी लेबल लगाकर सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

गुरुग्राम में फर्जी लेबल लगाकर शराब बेचने वाले एक आरोपी को 48 पेटी अवैध शराब सहित गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी अवैध शराब रखने के मामले में दिल्ली में भी दो बार गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

smuggler arrested illegal liquor gurugram
फेक कैंटीन लेबल शराब तस्कर गिरफ्तार गुरुग्राम
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:24 AM IST

गुरुग्राम: सस्ती शराब पर फर्जी लेबल, फर्जी हॉलोग्राम लगाकर दिल्ली में शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के एक आरोपी को अपराध शाखा मानेसर पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरी कार सहित गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से 48 पेटी अवैध शराब (फर्जी लेबल व हॉलोग्राम लगी) व एक कार पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है. आरोपी दो रुपये प्रति लेबल व 30 पैसे प्रति हॉलोग्राम के हिसाब से शराब की पैकिंग कर उसे दिल्ली ले जाकर प्रति पेटी 500/-रुपये मुनाफा कमाकर कर सप्लाई करता था.

फर्जी लेबल लगाकर सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

ये भी पढ़ें: ट्रक के अंदर इस जगह छुपाकर ले जा रहे थे लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब, पुलिसकर्मी भी चौंके

आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सस्ती शराब की बोतलों पर फर्जी लेबल व फर्जी हॉलोग्राम लगाने का काम करने के लिए आरोपी ने बहादुरगढ़ में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और ये वहीं पर ये काम करता था. उसके बाद इस फर्जी शराब को गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली सप्लाई करके आता था.

इस शराब पर आरोपी द्वारा लगाए गए फर्जी लेबल व हॉलोग्राम जिन पर (Only for CSD Canteen) प्रिन्ट होने के कारण लोग इस शराब को इस विश्वास के साथ खरीदते थे कि ये कैन्टीन की शराब है और इसमें कोई मिलावट नहीं है.

ये भी पढ़ें: शाहबाद पुलिस ने जब्त की गई अवैध शराब की हजारों बोतलों को किया नष्ट

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि ये पहले 2 बार दिल्ली में भी अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और एक बार तिहाड़ जेल में भी बंद रह चुका है.

नकली शराब को तैयार करके आरोपी उसे दिल्ली में करीब 70 बार सप्लाई कर चुका है. आरोपी एक पेटी पर करीब 500 रुपये मुनाफा कमाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 10 थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

गुरुग्राम: सस्ती शराब पर फर्जी लेबल, फर्जी हॉलोग्राम लगाकर दिल्ली में शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के एक आरोपी को अपराध शाखा मानेसर पुलिस टीम ने अवैध शराब से भरी कार सहित गिरफ्तार किया है.

आरोपी के कब्जे से 48 पेटी अवैध शराब (फर्जी लेबल व हॉलोग्राम लगी) व एक कार पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है. आरोपी दो रुपये प्रति लेबल व 30 पैसे प्रति हॉलोग्राम के हिसाब से शराब की पैकिंग कर उसे दिल्ली ले जाकर प्रति पेटी 500/-रुपये मुनाफा कमाकर कर सप्लाई करता था.

फर्जी लेबल लगाकर सस्ती शराब को दिल्ली में बेचता था गिरोह, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

ये भी पढ़ें: ट्रक के अंदर इस जगह छुपाकर ले जा रहे थे लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब, पुलिसकर्मी भी चौंके

आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मोनू के रूप में हुई है. पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि सस्ती शराब की बोतलों पर फर्जी लेबल व फर्जी हॉलोग्राम लगाने का काम करने के लिए आरोपी ने बहादुरगढ़ में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और ये वहीं पर ये काम करता था. उसके बाद इस फर्जी शराब को गुरुग्राम से होते हुए दिल्ली सप्लाई करके आता था.

इस शराब पर आरोपी द्वारा लगाए गए फर्जी लेबल व हॉलोग्राम जिन पर (Only for CSD Canteen) प्रिन्ट होने के कारण लोग इस शराब को इस विश्वास के साथ खरीदते थे कि ये कैन्टीन की शराब है और इसमें कोई मिलावट नहीं है.

ये भी पढ़ें: शाहबाद पुलिस ने जब्त की गई अवैध शराब की हजारों बोतलों को किया नष्ट

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ कि ये पहले 2 बार दिल्ली में भी अवैध शराब रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है और एक बार तिहाड़ जेल में भी बंद रह चुका है.

नकली शराब को तैयार करके आरोपी उसे दिल्ली में करीब 70 बार सप्लाई कर चुका है. आरोपी एक पेटी पर करीब 500 रुपये मुनाफा कमाता था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सेक्टर 10 थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.