ETV Bharat / crime

हिसार: खाने के पैसे मांगने पर अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीट कर की होटल संचालक की हत्या - हिसार क्राइम न्यूज

हिसार में खाने के पैसे मांगने पर बदमाशों ने होटल संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

miscreants murdered hotel operator in hisar
हिसार होटल संचालक हत्या
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 8:23 AM IST

हिसार: जिले में खाने के रुपये मांगने पर राजगढ़ रोड पर स्थित आरके रेस्टोरेंट संचालक पर कई युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल रेस्टोरेंट संचालक को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार शाम को उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: होली पर जींद के खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या, खेत में पड़े मिले दोनों शव

मामले में पुलिस ने मृतक के भाई जिंदल अस्पताल कैंपस निवासी इंद्र सिंह के बयान पर दो नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस वारदात स्थल के सीसीटीवी खंगालने में लगी है.

पुलिस शिकायत में मृतक के भाई इंद्र सिंह ने बताया कि आजाद नगर के शास्त्री नगर निवासी उसका 50 वर्षीय भाई रमेश और वो दोनों मिलकर राजगढ़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. कल साढ़े सात बजे के करीब रेस्टोरेंट पर बोलेरो गाड़ी में सवार 6-7 युवक आए. उन्होंने आते ही कहा कि रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीनी है. रमेश ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: होली पर घर आया था दिल्ली से गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने गोलियों से किया छलनी

कुछ देर बाद इन युवकों ने उसके रेस्टोरेंट से खाने का ऑर्डर किया और गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगे. इंद्र ने बताया कि जब रमेश इनसे खाने का बिल मांगने गया. तो उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया. इंद्र ने बताया कि जब उसने व कारिंदों ने बीचबचाव किया. तो अरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. इंद्र ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले गीता कॉलोनी निवासी अंजीत, गंगवा निवासी कर्मजीत व अन्य लोग थे. इंद्र का आरोप है कि हमलावरों ने वहां से फरार होते समय उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

वहीं आजाद नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर दो नामजद और 5-6 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. वारदात स्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हिसार: जिले में खाने के रुपये मांगने पर राजगढ़ रोड पर स्थित आरके रेस्टोरेंट संचालक पर कई युवकों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल रेस्टोरेंट संचालक को शहर के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां उपचार के दौरान रविवार शाम को उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही आजाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें: होली पर जींद के खोखरी गांव में दो लोगों की हत्या, खेत में पड़े मिले दोनों शव

मामले में पुलिस ने मृतक के भाई जिंदल अस्पताल कैंपस निवासी इंद्र सिंह के बयान पर दो नामजद व पांच-छह अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस वारदात स्थल के सीसीटीवी खंगालने में लगी है.

पुलिस शिकायत में मृतक के भाई इंद्र सिंह ने बताया कि आजाद नगर के शास्त्री नगर निवासी उसका 50 वर्षीय भाई रमेश और वो दोनों मिलकर राजगढ़ रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक रेस्टोरेंट चलाते हैं. कल साढ़े सात बजे के करीब रेस्टोरेंट पर बोलेरो गाड़ी में सवार 6-7 युवक आए. उन्होंने आते ही कहा कि रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीनी है. रमेश ने उन्हें इसके लिए मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: होली पर घर आया था दिल्ली से गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने गोलियों से किया छलनी

कुछ देर बाद इन युवकों ने उसके रेस्टोरेंट से खाने का ऑर्डर किया और गाड़ी में बैठकर शराब पीने लगे. इंद्र ने बताया कि जब रमेश इनसे खाने का बिल मांगने गया. तो उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर दिया. इंद्र ने बताया कि जब उसने व कारिंदों ने बीचबचाव किया. तो अरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. इंद्र ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले गीता कॉलोनी निवासी अंजीत, गंगवा निवासी कर्मजीत व अन्य लोग थे. इंद्र का आरोप है कि हमलावरों ने वहां से फरार होते समय उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी.

ये भी पढ़ें: टिकरी बॉर्डर पर मिला किसान का शव, हत्या की आशंका

वहीं आजाद नगर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान पर दो नामजद और 5-6 अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. वारदात स्थल की सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.