ETV Bharat / crime

जींद स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात करते हुए डॉक्टर व सहायक को रंगे हाथों पकड़ा

जींद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक निजी अस्पताल में छापेमारी कर चिकित्सक और उसके सहायक को हिरासत में ले लिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल को सील कर दिया है.

jind Health Department caught doctor and assistant doing abortion
जींद स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात करते हुए डॉक्टर व सहायक को रंगे हाथों पकड़ा
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:57 PM IST

जींद: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को निजी अस्पताल पर छापेमारी कर चिकित्सक व उसके सहायक को गर्भपात करवाते हुए पकड़ा है. महिला का गर्भपात करवाने के लिए एमटीपी किट का प्रयोग किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एमटीपी किट के खाली पत्ते बरामद किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील करके महिला चिकित्सक व उसके सहायक के खिलाफ शहर थाना नरवाना में शिकायत दी है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नरवाना के धौला कुआं के निकट स्थित शुभम जनरल एवं मैटरनिटी होम में गर्भपात करवाने का काम किया जाता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का आरोप

स्वास्थ्य विभाग को मिली थी गर्भपात कराने की सूचना

उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों मैटरनिटी होम की संचालिका डॉ. शोभा सिंह द्वारा एक महिला को गर्भपात करने की एमटीपी किट दी गई थी, लेकिन जिस महिला को गोलियां दी गई थी उसका गर्भपात पूर्ण रूप से नहीं हो पाया था और उसको ब्लीडिंग हो रही थी. महिला का पूर्ण रूप से गर्भपात करने के लिए डॉ. शोभा सिंह द्वारा बुधवार को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, संचालक गर्भपात की गोली बेचता गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल

जैसे ही महिला अंदर गई तो महिला चिकित्सक डा. शोभा सिंह ने उसके चेकअप के लिए बैठक पर बैठा दिया. इसी दौरान जब टीम ने छापेमारी की तो गर्भपात किया जा रहा था. टीम को दो प्रयोग किए गए एमटीपी किट के खाली पत्ते बरामद हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं गर्भपात करने के मामले में शामिल डॉ शोभा सिंह व उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना ले गई. जहां उससे मामले में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: महिला स्वास्थ्य कर्मी अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देती रंगे हाथ पकड़ी गई

जींद: जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को निजी अस्पताल पर छापेमारी कर चिकित्सक व उसके सहायक को गर्भपात करवाते हुए पकड़ा है. महिला का गर्भपात करवाने के लिए एमटीपी किट का प्रयोग किया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एमटीपी किट के खाली पत्ते बरामद किए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील करके महिला चिकित्सक व उसके सहायक के खिलाफ शहर थाना नरवाना में शिकायत दी है.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि नरवाना के धौला कुआं के निकट स्थित शुभम जनरल एवं मैटरनिटी होम में गर्भपात करवाने का काम किया जाता है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद के पूर्वी नर्सिंग होम पर गर्भपात कराने का आरोप

स्वास्थ्य विभाग को मिली थी गर्भपात कराने की सूचना

उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पिछले दिनों मैटरनिटी होम की संचालिका डॉ. शोभा सिंह द्वारा एक महिला को गर्भपात करने की एमटीपी किट दी गई थी, लेकिन जिस महिला को गोलियां दी गई थी उसका गर्भपात पूर्ण रूप से नहीं हो पाया था और उसको ब्लीडिंग हो रही थी. महिला का पूर्ण रूप से गर्भपात करने के लिए डॉ. शोभा सिंह द्वारा बुधवार को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: मेडिकल स्टोर पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, संचालक गर्भपात की गोली बेचता गिरफ्तार

स्वास्थ्य विभाग ने सील किया अस्पताल

जैसे ही महिला अंदर गई तो महिला चिकित्सक डा. शोभा सिंह ने उसके चेकअप के लिए बैठक पर बैठा दिया. इसी दौरान जब टीम ने छापेमारी की तो गर्भपात किया जा रहा था. टीम को दो प्रयोग किए गए एमटीपी किट के खाली पत्ते बरामद हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है. वहीं गर्भपात करने के मामले में शामिल डॉ शोभा सिंह व उसके सहायक को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना ले गई. जहां उससे मामले में पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: महिला स्वास्थ्य कर्मी अवैध रूप से गर्भपात की दवाई देती रंगे हाथ पकड़ी गई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.